नीमच जिला अभी तक सुरक्षित था पर लोकडाउन 03 मे संक्रमित हो गया। एक शादी में जाने केसे कोरोना ने इस छोटे से जिले को भी नजर लगा दी नीमच शादी में आये दाहोद के व्यक्ति को कारोना संक्रमण मिला। सुचना मिलते ही प्रशासन ने सम्पर्क मे आए व्यक्तियों को कोरेन्टाईन करा। ओर खबर मिली की नीमच में भी 4 व्यक्ति कोरोना के संक्रमण मे है। क्या दाहोद के व्यक्ति ने नीमच को हीला दिया, इस खुबसुरत शहर को नजर लगा दी ? कारण जो भी रहा हो पर अब समय है इस भायनक असुर जिसका नाम है कोरोनासुर को खत्म करने का आईये हम प्रतिज्ञा करते है की इस कोरोना की चेन को हम सभी जिले वासी मिलकर तोडे। हम संकल्प ले की हमारी सेवा मे दिन-रात लगे प्रशासन की आँखों मे धुल न झोककर हम खूद को घरे मे कैद कर लें। क्योंकि कोरोना का बचाव ही उपाय है। हम कर साकते है , हम कोरोना को हारा सकते है , हम इसे वापस रवाना कर सकते है ये भावा अगर हमारे मन है। व हम दृढ संकल्प लेकर मैदन मे इसके विरूद्ध खडे है तो निश्चित ही इसे हारना होगा ओर यहां से जाना होगा। परिस्थिती विकट है समय संयम से काम लेना का है। कोरोना हुए व्यक्ति की जरूरी नही की मृत्यु निष्चित है। दक्षिण भारत के एक 83 व्यक्ति अपने पोते (जो इटली से आया था ) के संपर्क मे आने से संक्रमित हुआ था। उस युवा पोते की अपेक्षा पहले उस 83 वर्षीय व्यक्ति का कारोना े ठीक हुआ , इन्दौर मे एक छोटी बच्ची को कोरोना समय से पहले ठीक हो गया। बस हमे इस बात का विषेश ध्यान रखना है की अपने स्तर पर इसे बढाना नही है। कुछ लोग पुलिस प्रशासन की आँखोें मे धुल झोककर कुछ गुप्त रास्तों से आवाजाही कर रहे है। वो प्रशासन को नही स्वयं को धोखा दे रहे है ओर स्वयं के साथ अन्य व्यक्तियों को भी संकट में डाल रहे हैं। इस तरह के लोंगो की प्रशासन संबंधित अधिकारीयों आदि से करे। ओर उन्हे समझाए की अन्य लोगों को इसके लिए प्ररित न करे। प्रशासन यदि इस कफ्र्यु में 3 4 दिन बाद ढील भी दे तो भी अकारण हमे घरों से नही निकलना चहिए। शायद कोई भी कार्य आप के बहुमुल्य जीवन से बडकर नही हो सकता। याद रहे जान है तो जहान है। कुछा संकल्प के साथ आप खडे रहीये , अफवाहों पर ध्यान न दे सोषल मिडिया पर अप्रमाणित , अपुश्ट बहुत से संदेश वायरल होंगे उन पर ध्यान न देा ओर नही ही उन्हे आगे प्रेशित (फोरवर्ड) करे। आप ये जंग अवश्य ही जितेंगे।
मधुसूदन शर्मा की कलम से@ नीमच जिले के नाम सन्देश , कोरोना से डरकर नही डटकर करे मुकाबला।
