कोरोना के बढ़ते संक्रमण से मालवा-निमाड़ बेहाल है। गुरुवार को मंदसौर में एक दिन में 12 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, वहीं नीमच में एक, बुरहानपुर में चार और उज्जैन के तीन नए मरीज मिले हैं। इधर, रतलाम जिले में शराब की दुकानें खुलने पर लोगों की भारी भीड़ नजर आई। मंदसौर में भोपाल से 73 सैंपलों की रिपोर्ट आई। इसमें 12 लोग पॉजिटिव मिले हैं। जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है। इनमें से चार की मौत हो चुकी है और छह स्वस्थ हो गए हैं। रेड जोन होने के बाद भी बारी-बारी से दुकानें खुलना शुरू हो गई हैं। गुरुवार को नमकीन, स्टेशनरी, सीमेंट, सरिये की दुकानें भी खुलीं। नीमच का पॉजिटिव अहमदाबाद में मिला नीमच के सराफा व्यवसायी उपचार कराने उदयपुर गए थे। वहां से उन्हें अहमदाबाद रेफर किया गया। इस बीच उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में मरीजों की संख्या पांच हो गई। सराफा व्यवसायी के परिवार के सदस्यों को होम आइसोलेट किया गया है। उनके बेटे व बहू डॉक्टर होने से उनके नर्सिंग होम को भी सील कर दिया है। उनके स्टाफ को अस्पताल में ही क्वारंटाइन किया गया है। अंचल के हाल : बुरहानपुर में 4 पॉजिटिव मरीज मिले बुरहानपुर जिले में गुरुवार देर शाम को मिली रिपोर्ट में चार मरीज और पॉजिटिव निकले। दो चरणों में शाम तक 98 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं जबकि 100 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में कर्फ्यू जारी रहा। बाहर से आ रहे मजदूरों का लगातार आना जारी है। उनकी जांच कराकर उन्हें बसों से रवाना कि या जा रहा है। झाबुआ : जिले के पेटलावद में एक पॉजिटिव महिला के आने बाद प्रशासन ने पीड़िता के गांव नाहरपुरा और उसके मायके केशरपुरा को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है। पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही दोनों गांवों में हर प्रकार के संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है। चिकित्सा विभाग ने गुरुवार को 2837 लोगों की स्क्रीनिंग की। एक सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। खरगोन : जिले में गुरुवार को दो सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक जिले में 80 व्यक्तियों में कोरोना का संक्रमण मिला है। इनमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। 37 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। 181 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। खंडवा : मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण के सैंपल की जांच एक सप्ताह में शुरू हो जाएगी। गुरुवार को सैंपल रिपोर्ट जांचने की मशीन खंडवा पहुंची। जिले में अब तक कोरोना के 50 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि 191 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है। बड़वानी : जिले में हालात नियंत्रण में हैं। अब तक पाए गए 26 संक्रमितों में से 23 पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अब तक कि सी की मौत नहीं हुई है। 126 रिपोर्ट आना शेष है। 687 में से 510 रिपोर्ट निगेटिव आई है। उज्जैन में तीन नए मरीज, एक और मौत उज्जैन जिले में तीन नए मरीज सामने आए। एक मौत भी दर्ज की गई। इसे मिलाकर अब तक कोरोना से 43 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं जिले के कुल 204 लोगों में संक्रमण पाया गया है। इनमें से तीन रतलाम में पाए गए थे। गुरुवार को प्रदेश और केंद्र के दल ने अस्पतालों का निरीक्षण कर हालात जाने। खुदीराम बोस मार्ग, उज्जैन निवासी 50 साल के व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। रतलाम : शराब दुकानों के बाहर लगीं कतारें रतलाम जिले में गुरुवार को शराब दुकानें खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ी। देशी-विदेशी शराब दुकान के बाहर लंबी-लंबी कतार लगी रही। शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए आबकारी और पुलिस विभाग के कर्मचारी दुकानों के आसपास तैनात रहे। कई जगह दुकानें बंद भी रही। लोग किराना, सेंव सहित अन्य जरूरी चीजों की भी खरीदी करते रहे। जिले में अब तक 20 मरीज मिले हैं। इनमें से 13 स्वस्थ हो चुके हैं। सात मरीज बचे हैं, जिनका स्वास्थ्य स्थिर है। देवास : अब तक 32 पॉजिटिव देवास में अब तक 32 पॉजिटिव रिपोर्ट मिली हैं। इनमें से दो रिपोर्ट इंदौर की है। सात मरीजों की मौत हो चुकी है और 12 स्वस्थ हो चुके हैं। Hemant Kumar
मंदसौर में एक दिन में 12 पॉजिटिव, उज्जैन में तीन नए संक्रमित
