नीमच 11 मई 2020 जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल ने बताया की नीमच जिले से संबंधित 59 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है ।सोमवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट में 7 लोगों की जांच पॉजिटिव पाई गई है। इनमें 3 हमाल मोहल्ला के ,दो नया बाजार के ,एक टैगोर मार्ग का और एक हिंगोरिया फाटक क्षेत्र क्षेत्र से है। हमाल मोहल्ला और नया बाजार क्षेत्र पहले से कंटेंटमेंट क्षेत्र है अब दो नए टैगोर मार्ग और हिंगोरिया फाटक क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जा रहा है।
बड़ी खबर : नीमच में 7 लोगो और पॉजिटिव। 59 की कोरोना जाच रिपोर्ट प्राप्त।
