- Home
- /
- सामाजिक
- /
- Riport by abhilasha tiwari @ खम्हरिया आयुष्मान, आरोग्य केन्द़ के बाहर बिक रही अवैध शराब प्रशासन मोन किसकी शह पर चल रहा गोरख धंधा ?
आरोग्य केन्द़ के बाहर बिक रही अवैध शराब प्रशासन मोन किसकी शह पर चल रहा गोरख धंधा ?
जिला कटनी - तहसील ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खम्हरिया मैं मैंन रोड पर आयुष्मान आरोग्य केन्द़ स्थापित है। आरोग्य केन्द़ के गेट के बाजू से अवैध तरीके से शराब की बिक्री की जा रही है। आरोग्य केंद्र में पदस्थ स्टाफ की महिला डॉक्टर अनामिका शर्मा ने बताया है की अस्पताल के बहार अबैध शराब की बिक्री की जा रही है। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत सरपंच व संबंधित अधिकारीयों के पास की गई है किंतु आज तक अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश नहीं लगा। कुछ लोग शराब पीकर इलाज करवाने के लिए आते जिससे मेरे को डर लगता रहता है। आयुष्मान आरोग केन्द़ के प्रांगणन में खाली शराब की बोतल पौवे डिस्पोजल पानी के पाउच प्रतिदिन पड़े हुऎ मिलते हैं। सूत्रों से जानकारी के अनुसार खम्हरिया के नजदीक खमतरा में लाइसेंसी शराब दुकान है। खमतरा शराब दुकान से खम्हरिया में अवैध रूप से शराब दुकान खुलवाकर बिक्री करवाई जा रही है। शराब ठेकेदार और जिम्मेदारओं की मिलीभगत से शराब का गोरख धंधा गांव-गांव फैल रहा है।