Follow Us

  • Home
  • /
  • सामाजिक
  • /
  • कटनी से अभिलाषा तिवारी की रिपोर्ट @औद्योगिक इकाईयां फायर एनओसी के नियमों का सख्‍ती से करें पालन।

कटनी से अभिलाषा तिवारी की रिपोर्ट @औद्योगिक इकाईयां फायर एनओसी के नियमों का सख्‍ती से करें पालन।

कलेक्‍टर श्री यादव की अध्‍यक्षता में जिला स्‍तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड और जिला स्‍तरीय निर्यात समिति की बैठक आयोजित

????औद्योगिक क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का किया जाएगा विकास और विस्तार

????कटनी  - कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने औद्योगिक इकाईयों और फैक्ट्रियों के संगठन के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों से कहा कि वे शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए फैक्ट्रियों और कारखानों में तय मानकों के मुताबिक फायर एनओसी के नियमों का सख्‍ती से पालन करें। कलेक्‍टर ने दो-टूक लहजे में कहा कि जिन औद्योगिक इकाईयों के पास अस्‍थायी फायर एनओसी नहीं है, उनके विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही की जाएगी। कलेक्‍टर ने यह बात गुरूवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्‍तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड और जिला स्‍तरीय निर्यात समिति की बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए कही।

 बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्‍वकर्मा, वनमंडलाधिकारी श्री गौरव शर्मा और जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत भी मौजूद रहे।

 बैठक में कलेक्‍टर ने कहा कि बीते दिनों औद्योगिक क्षेत्र लमतरा की औद्योगिक इकाई मे हुई आगजनी की घटना के मद्देनजर ऐहतियातन जिले की सभी फैक्ट्रियों और कारखानों में फायर सुरक्षा की जांच हेतु एसडीएम कटनी की अध्‍यक्षता में टीम गठित की गई है।

 कलेक्‍टर ने पहले भी औद्योगिक इकाईयों में हुई आगजनी की घटना के बाद एमपीआईडीसी सहित अन्‍य विभागों द्वारा की गई कार्यवाहियों का प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करने के भी निर्देश दिए। कलेक्‍टर श्री यादव ने सभी औद्योगिक इकाईयों को फायर सुरक्षा के नियमों, उपकरणों आदि की जानकारी देने के लिए निगमायुक्‍त को एक सप्‍ताह के भीतर सभी औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों की कार्यशाला आयोजित कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्‍होंने निगमायुक्‍त को निर्देशित किया कि सभी कारखानों और फैक्ट्रियों से फायर एनओसी का प्रतिवेदन भी लें। उद्योग संगठन के प्रतिनिधियों ने औद्योगिक क्षेत्र लमतरा मे पार्किंग व्‍यवस्‍था, सुलभ शौचालय व सामुदायिक भवन की आवश्‍यकता बताई। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क एवं नालियों की मूलभूत जरूरतों को विकसित करने में संबंधित ठेकेदार द्वारा रूचि नहीं लिए जाने की जानकारी दिए जाने पर कलेक्‍टर श्री यादव ने कहा कि कार्य नहीं करने वाले ठेकेदार के विरूद्ध ब्‍लैक लिस्‍टेड करने की कार्यवाही करते हए नियमानुसार निगमायुक्‍त की मदद से ठेकेदार को परिवर्तित करने की प्रक्रिया शुरू करें।

 बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों में चोरियों की बढ़ती घटनाओं पर चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्‍वकर्मा ने कहा कि आप सब ऐसे चिन्हित स्‍थलों में सीसीटीवी कैमरे भी लगवायें। पुलिस द्वारा भी यहां की पेट्रोलिंग कर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी।

 कलेक्‍टर ने औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों से कहा कि कारपोरेट सोशल रिस्‍पांसिबिलिटी मद से सभी लोग मिलकर खुद का फायर ब्रिगेड खरीदने की पहल करें। इसके लिए आपस में सलाह मशविरा कर प्रभावी और सार्थक पहल की जाय। उद्योगपतियों से प्राप्‍त सुझाव के आधार पर कलेक्‍टर ने सभी कबाडि़यों का आधार सत्‍यापन करवाने निगमायुक्‍त को निर्देशित किया।

 बैठक में इसके अलावा जिला पंजीयक कार्यालय के सामने अमकुही रोड पर अस्‍त-व्‍यस्‍त ट्रैफिक व्‍यवस्‍था को दुरूस्‍त करने का भी सुझाव मिला। जिस पर कलेक्‍टर और पुलिस अधीक्षक ने जल्‍द ही इस समस्‍या का निराकरण करने आश्‍वस्‍त किया।

 औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि जिले में अधिकांश फैक्ट्रियों और कारखानों के भवन पुराने हैं। इसलिए उनको फायर सुरक्षा के मानकों के हिसाब से मॉडिफाई करने की जरूरत है। जिस पर कलेक्‍टर श्री यादव ने निगमायुक्‍त को निर्देशित किया कि वे कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञ इंजीनियरों और फायर सुरक्षा के विशेषज्ञ प्रबंधकों द्वारा लोगों को सशुल्‍क सुविधायें उपलब्‍ध कराने की व्‍यवस्‍था करें। साथ ही इन विशेषज्ञों को कार्यशाला में भी आमंत्रित करें।

 बैठक में बताया गया कि एक जिला एक उत्‍पाद का जिला स्‍तरीय एक्‍शन प्‍लान अनुमोदित होकर निर्यात समिति द्वारा ऑनलाईन कर दिया गया है। कलेक्‍टर ने बैठक में विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री डीएम चौकीकर को आद्योगिक क्षेत्र लमतरा, बरगवां आदि क्षेत्रों में बिजली से संबंधित समस्‍याओं के त्‍वरित निराकरण के निर्देश दिए।

 बैठक में औद्योगिक संगठनों ने कलेक्‍टर श्री यादव के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की टीम द्वारा लमतरा औद्योगिक क्षेत्र में लगी आग को बुझाने हेतु किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन की त्‍वरित कार्यवाही से ही आग को नियंत्रित कर बुझाया जा सका।

बैठक में सभी संगठनों ने राज्य शासन द्वारा आयातित तुअर दाल से मंडी टैक्‍स हटाये जाने के फैसले के प्रति मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार जताया। सभी ने कहा कि कटनी के दाल मिलर्स की अर्से से लंबित मंडी टैक्‍स में राहत की मांग को राज्‍य शासन ने स्‍वीकार कर उद्योग हित में निर्णय लिया है। इससे मिलर्स मे हर्ष व्‍याप्‍त है।

बैठक में एसडीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक जिला व्‍यापार एवं उद्योग दिनेश मर्सकोले, सचिव मध्‍यप्रदेश लघ़ु उद्योग संघ सुधीर कुमार मिश्रा, जिला उद्योग संगठन के अध्‍यक्ष मनीष गेई, अध्‍यक्ष मध्‍यप्रदेश रिफैक्‍ट्रीज एसोशिएशन अरविंद गुगालिया सहित सहायक प्रबंधक राजेश पटेल, रंजीत सिंह गौतम, नगर निगम आयुक्‍त नीलेश दुबे सहित औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

मालवांचल

[ View All ]

जिले में अब तक औसत 939 मि.मी. वर्षा दर्ज

खेत में से ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर सरिये से मारपीट करने वाले तीन आरोपीगण को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास।

नीमच जिले के जमुनिया खुर्द, गिरदौड़ा, रेवली देवली, जवासा और सावन में विधिक सहायता शिविर आयोजित किए गए , लगाये 350 से अधिक पौधे ।

प्रशासन द्वारा नीमच जिले में  शासकीय जमीनों के संरक्षण अभियान द्वारा ग्राम कुंतली मे 3 करोड़ रुपए मूल्य की 29 हेक्टेयर जमीन से हटाया अतिक्रमण

जिले में खरीफ के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है , कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया जैतपुरा में उर्वरक गोदाम सह नगद विक्रय केंद्र का निरीक्षण

राजस्व के दल ने ग्राम विशन्या में शमशान भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया

विवाहित बेटी की मौत पर जलियां निवासी पिता ने नीमच एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन में की जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा

विडियो

[ View All ]