भोपाल, 27 सितंबर 2025। मध्य प्रदेश सरकार ने माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल के निर्देश अनुसार "सिकल मित्र पहल" अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य सिकल सेल एनीमिया रोग को जड़ से समाप्त करना है। इस अभियान के तहत, सिकल मित्र बनाए जा रहे हैं जो समुदाय में जागरूकता फैलाने, जांच कराने के लिए प्रेरित करने, चिन्हित रोगी/वाहकों का उपचार व परामर्श देने और उन्हें सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने का काम करेंगे।
*सिकल मित्र के दायित्व:*
- सिकल सेल रोग के प्रति जागरूकता फैलाना
- जांच कराने के लिए प्रेरित करना
- चिन्हित रोगी/वाहकों का उपचार व परामर्श देना
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाना
- रोगी की सहायता करना और उन्हें सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना
*सिकल मित्र बनने की प्रक्रिया:*
- स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार फॉर्मेट भरना
- प्रशिक्षण प्राप्त करना
- सिकल सेल रोगी एवं वाहकों से मैप किया जाना
अब तक मध्य प्रदेश में 554 सिकल मित्र बन चुके हैं और लगभग 2 लाख 47 हजार 625 रोगी और वाहक हैं जिनकी संख्या जांच के साथ बढ़ रही है। आइए, इस पहल में जुड़ें और मध्य प्रदेश को सिकल सेल एनीमिया मुक्त बनाएं।
*मध्य प्रदेश सरकार की पहल*
माननीय राजपाल मंगू भाई पटेल ने सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन के लिए कई कदम उठाए हैं। इस पहल के तहत, युवाओं को सिकल सेल रोग के बारे में जागरूक करने और सेवा प्रदाताओं के बीच लिंक के रूप में कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।
*डॉक्टर दीपमाला रावत। विषय विशेषज्ञ जनजाति प्रकोष्ठ राज भवन भोपाल*