नईदुनिया वेबसाइट@ सोहागपुर (होशंगाबाद)। वन अमले ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की कामती रेंज में आने वाले एक खेत में रुपयों की बारिश के लिए बाघ की खाल पर बैठकर मूंछ के बाल और नाखून से तांत्रिक पूजा कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर खाल, मूंछ के बाल और 12 नाखून बरामद किए हैं। आरोपितों को कोर्ट से तीन दिन की रिमांड पर लेकर वन अमला उनसे पूछताछ कर रहा है। टाइगर स्ट्राइक फोर्स के एसडीओ संदेश माहेश्वरी के मुताबिक मुख्य आरोपित हेमंत बट्टी उर्फ बबलू पिता जामन सिंह (37) निवासी कामती अपने खेत में बाघ की खाल पर बैठकर नाखून और मूंछ के बाल से तांत्रिक पूजा कर रहा था। इस दौरान राइखेड़ी पिपरिया निवासी ओमप्रकाश पिता रामावतार (45), चमन सिंह पिता लखनलाल (25) और जयप्रकाश पिता राजाराम (37) भी वहां मौजूद थे।
रुपयों की बारिश करने बाघ की खाल पर बैठकर कर रहे थे तांत्रिक क्रिया, चार गिरफ्तार
