कटनी से अभिलाषा तिवारी की रिपोर्ट@ढीमरखेड़ा ग्राम पंचायत महनेर राम नारायण चम्पूरिया की खलियान में रखी फसल जल कर खाक हो गई जिन किसानों की फसल जलकर खाक हुई किसान संतोष बर्मन राधाबाई काछी की फसल जलकर नष्ट हो गई मौके पर पहुंचे तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे पटवारी अमित कनकने के सहयोग से तुरंत पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी लगभग 3 एकड़ फसल संतोष बर्मन की 1 एकड़ फसल राधाबाई काछी का नुकसान हुआ
कटनी के ढीमरखेड़ा के गांव में लगी भीषण आग।
