रतनगढ़। रतनगढ़ थाने की डिकेन चौकी के अंतर्गत ग्राम पारवनी में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे ग्राम पारवनी के रूपचन्द पिता नारायण रेगर उम्र 22 साल नामक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने के खेत पर फांसी लगा ली। खेत पर युवक के भाई और पिता ने युवक को पेड़ से लटकते देखा और तुरंत डीकेन चोकी और डायल हंड्रेड को सुचना दी। डीकेन पुलिस के प्रधान आर.भरतलाल चौहान, आर.सोनेंद्र राठौर , प्रकाश बीस्ट ने पहुँच कर मोके पर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम हेतु शासकीय अस्पताल रतनगढ़ भेजा। पुलिस आत्महत्या के कारणो का पता लगा रही है।
अज्ञात कारणों के चलते 22 वर्षीय रेगर समाज के युवक ने लगाई फाँसी
