Follow Us

  • Home
  • /
  • अपराध
  • /
  • शादी समारोह में पानी की बुन्दे गिरने की मामुली बात पर हुई मारपीट । बदला लेने के लिए स्वजातीय युवक को ससुराल से उठाकर ,लोगो के बीच पैरो पर नाक रगड़वाई ।

शादी समारोह में पानी की बुन्दे गिरने की मामुली बात पर हुई मारपीट । बदला लेने के लिए स्वजातीय युवक को ससुराल से उठाकर ,लोगो के बीच पैरो पर नाक रगड़वाई ।

नरेन्द्र गहलोत@ बहन काट रही थी 3 दिन से थाने के चक्कर । कल रात हुई रिपोर्ट दर्ज । मंदसौर।लोगों के पैरों में अपनी नाक रगड़ता हुआ यह युवक कमल सिंह है जो नागर पिपलिया गांव का ही रहने वाला है , लोगों के झुंड ने इसे घेर रखा है इसके साथ मारपीट की जा रही है ,और बार बार अलग-अलग लोगों के पैरों में नाक रगड़ने के लिए झुकाया जा रहा है ! दरअसल यह मामला 16 जून का है जब नागर पिपलिया गांव में ठाकुर परिवार में शादी थी जिसमें कमल सिंह भी गया था । मिली जानकारी के मुताबिक पानी के कुछ छींटे गिरने को लेकर कमल सिंह तथा उसके स्वजाति लोगों के बीच विवाद हो गया था जिसके चलते रात में ही मारपीट हो गई थी बताया जा रहा है कि कमल सिंह ने किसी पर ईंट से हमला करने की कोशिश की थी । हालांकि मामला उसी रात शांत हो गया था । लेकिन अगली सुबह जब कमल सिंह अपने ससुराल भाग गया, तो कुछ लोग बदला लेने की नीयत से उसके ससुराल पहुंच गए, और वहां से उसे उठाकर एक खेत पर ले गए जहां कमल सिंह को बुरी तरह मारा-पीटा गया और अलग-अलग लोगों के पैरों में जबरन नाक रगड़वाई गई । मालवा क्षेत्र में किसी के पैरों में पगड़ी रखना या नाक रगड़ना अपने आप में एक बड़ा अपमान माना जाता है ! ऐसे में मारने पीटने वालों ने कमल सिंह का लोगों के पैरों में नाक रगड़ते हुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया ताकि सामाजिक स्तर पर इलाके में मारने पीटने वालों की धाक बनी रहे । यह घटना 16 जून की है जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है ! वीडियो वायरल होते ही जब मामला मीडिया के समक्ष पहुंचा तो पीड़ित कमल सिंह के बहन दुर्गा से बात की गई जिस ने बताया कि वह पिछले 3 दिनों से नारायणगढ़ थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है ,थाने से उसे बार बार भगा दिया जाता है! मामले का वीडियो जो वायरल हुआ तो मंदसौर एसपी हितेश चौधरी ने नारायणगढ़ पुलिस को फटकार लगाई और मामले में जांच की बात कही तब जाकर कहीं चौथे दिन लापता कमल सिंह की बहन दुर्गा की रिपोर्ट ली गई और उसके बयान लेकर मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की बात की गई । बड़ा सवाल यह भी है कि जिस डिजिटल इंडिया की हम बात करते हैं उसमें ऐसे वायरल वीडियो कहीं ना कहीं हमारे अंदर छुपे वहशीपन को उजागर भी करते हैं आज भी भीड़ फैसला ऑन द स्पॉट करने को ज्यादा सहज समझती है जब किस देश में न्यायपालिकाओं को सर्वोच्च माना गया है 16 तारीख के इस मामले में पुलिस लगातार कमल सिंह की बहन की फरियाद को टरकाती रही , तो वहीं प्रदेश के मुखिया कमलनाथ कहते हैं कि पुलिस थानों में महिलाओं की सुनवाई सबसे पहले की जाएगी । ऐसे में नारायणगढ़ थाने का यह मामला प्रदेश में पुलिस की लापरवाही और मक्कारी को तो उजागर करता ही है साथ ही साथ मध्यप्रदेश में कानून का खत्म होता खौफ भी, साफ नजर आता है...?

मालवांचल

[ View All ]

जिले में अब तक औसत 939 मि.मी. वर्षा दर्ज

खेत में से ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर सरिये से मारपीट करने वाले तीन आरोपीगण को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास।

नीमच जिले के जमुनिया खुर्द, गिरदौड़ा, रेवली देवली, जवासा और सावन में विधिक सहायता शिविर आयोजित किए गए , लगाये 350 से अधिक पौधे ।

प्रशासन द्वारा नीमच जिले में  शासकीय जमीनों के संरक्षण अभियान द्वारा ग्राम कुंतली मे 3 करोड़ रुपए मूल्य की 29 हेक्टेयर जमीन से हटाया अतिक्रमण

जिले में खरीफ के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है , कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया जैतपुरा में उर्वरक गोदाम सह नगद विक्रय केंद्र का निरीक्षण

राजस्व के दल ने ग्राम विशन्या में शमशान भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया

विवाहित बेटी की मौत पर जलियां निवासी पिता ने नीमच एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन में की जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा

विडियो

[ View All ]