नीमच पोरवाल समाज समिति नीमच एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन नीमच के संयुक्त तत्वाधान में आज शाम को 4:00 बजे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष गणेश राम फरक्का के सुपुत्र व्यापारी अशोक फरक्का सुवासरा की विगत दिनों अज्ञात हत्यारों द्वारा दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें बुलाकर खेत में हत्या की गई है निर्मम हत्या की गई जिसके विरोध स्वरूप आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम एवं राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन पोरवाल समाज समिति एव अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन नीमच द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में पोरवाल समाज द्वारा हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई साथ ही पीड़ित परिवार को ₹20 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का मध्य प्रदेश शासन से अनुरोध किया गया इस अवसर पर पोरवाल समाज समिति नीमच के अधयक्ष प्रकाश मंडवारिया पूर्व अध्यक्ष गोविन्द पोरवाल संरक्षक मुकेश पोरवाल सचिव दिलीप धनोतिया के के पोरवाल प्रवक्ता शान्ति लाल गुप्ता एल आई सी कालू वेद पूर्वअध्यक्ष बाबूलाल पोरवाल अरविन्द पोरवाल प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश मुजावदिया बालमुकुंद गुप्ता धनश्याम सेठीया शिव नारायण चौधरी दिनेश चंद मुजावदिया राजेश मुजावदिया शशिकांत मुजावदिया महेश कुमार वेद अशोक कुमार गुप्ता हरि प्रकाश गुप्ता दिलीप धनोतिया राजेश मुजावदिया विद्युत मंडल ज्ञापन का वाचन अधयक्ष प्रकाश मंडवारिया ने किया आभार मुकेश पोरवाल द्वारा व्यक्त किया गया
पोरवाल समाज जन बोले हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करो पीड़ित परिवार को 20 लाख का मुआवजा दे म प्र शासन
