सिंगोली - स्थानीय ग्राम तुरकीया मे 6 सितम्बर शुक्रवार को प्रातः 9 बजे देवनारायण भगवान के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना द्वारा प्रति वर्षानुशार इस वर्ष भी समिपस्त ग्राम तुरकीया में श्री देवनारायण भगवान के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा डी जे ,बेंड ,घोड़ी, रथ के साथ निकलेगी ।शौभा यात्रा ग्राम तुरकीया भगवान देवनारायण मंदिर से आरम्भ होकर सिंगोली नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वार्ड नंबर 13 मे स्थित गुर्जरों के मंदिर जायगी वहां पूजा अर्चना के पश्चात पुनः तुरकीया देवनारायण भगवान के मंदिर पहुंचेगी जहा महाआरती के पश्चात प्रसादी रहेगी । उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए देव सेना के बाबुलाल गूर्जर ने बताया कि शौभा यात्रा मे आसपास के सभी गांवो से गूर्जर बन्धु भाग लेगे । देव सेना के कार्यकर्ताओ ने अधिक से अधिक संख्या मे भक्त गण शौभा यात्रा मे शामिल हो ऐसी अपील की है ।
प्रदीप जैन@ देवनारायण भगवान के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा ।
