निर्मल मुंदड़ा@ *रतनगढ*-केन्द्र सरकार के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर परिषद रतनगढ़ द्वारा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनगढ़ में दिनांक 11.09.2019 से 02 अक्टूम्बर 2019 तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों एवं स्टाफ के द्वारा सिंगल युज प्लास्टिक पाॅलिथीन मुक्त नगर बनाने हेतु शपत्र-पत्र भरवायें गये, एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत लोगो को जागरूक करने का कार्य प्रारम्भ किया गया, साथ ही कार्यक्रम के तहत नगर परिषद द्वारा डोर टु डोर जाकर मार्केट (बाजार) में विशेषकर सिंगल युज प्लास्टिक पाॅलिथीन का उपयोग नही करने के शपत्र-पत्र भरवाये गये एवं विद्यालय के स्टाॅफगण व छात्रो को शपथ दिलाई गयी, तथा निकाय के अन्तर्गत नागरीको को समझाईश देकर निवेदन किया जा रहा है। इसके पश्चात अगले दौर में पाॅलिथीन की जब्ती एवं चालानी कार्यवाही कि जावेगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार फुलफकीर ने नगर के नागरीको से अपील कि बाजार में खरीददारी करने जाये तो कपड़े की थैली घर से लेकर जावे साथ ही यह भी बताया कि सरकारी कार्यक्रमों में भी नही होगा अब सिंगल युज प्लास्टिक पाॅलिथीन का उपयोग मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने सभी से प्लास्टीक पानी की पाऊच, बाटल एवं दूध पैकेट, प्लास्टिक प्लेट, चम्मच आदि के उपयोग नही करने की अपील की। रतनगढ़ को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 मे नं. 01 बनाने व नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में शा.उ.मा.वि रतनगढ़ के प्रभारी प्राचार्य हरचरणसिंह वालिया, नटवरलाल छीपा,भरत भाटी, व विद्यालय के स्टाॅफगण सहित नगर परिषद रतनगढ के स्वच्छता पर्यवेक्षक घनश्याम सैन व कम्प्यूटर आॅपरेटर राजेन्द्र धाकड़ भी विशेष रुप से उपस्थित रहे।
स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ
