Follow Us

  • Home
  • /
  • मालवांचल
  • /
  • छह दुकानों पर एक्सपायरी दवाइयां और बीज मिले

छह दुकानों पर एक्सपायरी दवाइयां और बीज मिले

जिले में निजी दुकानों पर यूरिया खाद के भंडारण एवं अधिक दामों पर खाद बेचे जाने की शिकायतों के बाद कृषि विभाग, विपणन संघ एवं अन्य अधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। रविवार को दलौदा की एक दुकान पर बड़ी कार्रवाई के बाद मंगलवार को अधिकारियों ने शामगढ़, भानपुरा और सीतामऊ में एक साथ कार्रवाई की। शामगढ़ में आठ दुकानों पर अफसरों की टीम पहुंची, छह दुकानों पर एक्सपायरी दवाइयां एवं बीज मिले। सीतामऊ में तीन दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया, लेकिन कहीं भी यूरिया खाद नहीं मिला। भानपुरा में तहसीलदार के साथ टीम ने दो दुकानों पर निरीक्षण किया, जांच रिपोर्ट तैयार कर कृषि विभाग को भेजी गई। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने दुकानों पर स्टॉक, बिल, यूरिया की मूल्य सूची एवं दवाइयां एवं बीज देखे। शामगढ़। एसडीएम के सी ठाकु र व तहसीलदार अजय पाठक ने मंगलवार को नगर में खाद बीज की आठ दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। इस कार्रवाई में छह दुकानों पर एक्सप्राइरी डेट की दवाइयां व बीज के पैके ट मिले। अधिकारियों ने कृषि विभाग, उद्यानिकी व अन्य कर्मचारियों के साथ खाद की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उमिया कृषि सेवा केंद्र पर जांच में एक्सपायरी डेट की 82 दवाइयां मिली। इसी तरह शिवानी से 17, पोरवाल फर्टिलाइर्स से 103, चौधरी फर्टिलाइजर्स 102, संघवी कृषि केंद्र पर 6, सोनी फर्टिलाइजर्स पर 141 दवाई व बीज के पैके ट मिले व एक्सपायरी दवाइयां मिली। कस्बा पटवारी नितिन कटलाना, कृषि विस्तार अधिकारी कैलाश दानगढ़, तहसीलदार पाठक ने बताया कि सभी आठों दुकानों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उत्तम खाद के बैग की स्टॉक पंजी नहीं मिली भानपुरा। मंगलवार को तहसीलदार राकेश यादव ने भानपुरा में पोरवाल फर्टिलाइजर्स एवं ग्राम लोटखेडी़ के धाकड़ खाद बीज भंडार पर जांच की। दोनों दुकानों पर पंचनामा कार्यवाई कर कृषि विभाग को रिपोर्ट भेजी गई। तहसीलदार यादव ने बताया कि पोरवाल फर्टिलाइजर्स पर जांच में उत्तम खाद के बैग की स्टॉक पंजी नहीं मिली एवं बिना बनाने के उपयोग की जाने वाली पीओएस भी नहीं मिली। दुकान पर यूरिया उत्तम नीम 45 कि लो के 1245 बैग का स्टॉक मिला। पुरानी दर सूची यूरिया के बैगों के पीछे छिपी हुई थी, जिस पर 300 रुपए प्रति बैग लिखा हुआ था। इस संबंध में संचालक अरविंद सेठिया ने बताया कि यह छह माह पुरानी दर सूची है। इस दौरान तत्काल मूल्य सूची पर 266 रुपए की दर लिखी गई। तहसीलदार यादव ने बताया कि समीपस्थ लोटखेडी़ में धाकड़ खाद-बीज भंडार पर भी टीम पहुंची। यहां पर 92 टन यूरिया उत्तम खाद के बैग का स्टॉक पाया गया, यहां मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं की गई थी। फर्म के संचालक संजय धाकड़ के यहां बिल एवं लाइसेंस सही पाए गए। तहसीलदार यादव ने बताया कि दोनों दुकानों का पंचनामा बनाकर कृषि विभाग को रिपोर्ट भिजवाई गई है। अधिक दामों में बेचने की शिकायत 12 एमडीएस-73 के प्शन-सीतामऊ में कृषि खाद व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करती हुई टीम। सीतामऊ। यूरिया की कि ल्लत एवं दुकानों पर अधिक दामों में बेचने की शिकायतों के बाद मंगलवार को प्रशासन की टीम ने कृषि खाद दुकानों का निरीक्षण किया। कृषि विभाग के उपसंचालक डॉ अजीतसिंह राठौर, जिला विपणन अधिकारी रोहित श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी मुके श शर्मा एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने गुरुकृपा खाद-बीज भंडारण, विजय एंड बदर्स, माधव खाद भंडारण पर निरीक्षण किया गया। इन प्रतिष्ठानों पर यूरिया की उपलब्धता नहीं पाई गई।

मालवांचल

[ View All ]

जिले में अब तक औसत 939 मि.मी. वर्षा दर्ज

खेत में से ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर सरिये से मारपीट करने वाले तीन आरोपीगण को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास।

नीमच जिले के जमुनिया खुर्द, गिरदौड़ा, रेवली देवली, जवासा और सावन में विधिक सहायता शिविर आयोजित किए गए , लगाये 350 से अधिक पौधे ।

प्रशासन द्वारा नीमच जिले में  शासकीय जमीनों के संरक्षण अभियान द्वारा ग्राम कुंतली मे 3 करोड़ रुपए मूल्य की 29 हेक्टेयर जमीन से हटाया अतिक्रमण

जिले में खरीफ के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है , कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया जैतपुरा में उर्वरक गोदाम सह नगद विक्रय केंद्र का निरीक्षण

राजस्व के दल ने ग्राम विशन्या में शमशान भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया

विवाहित बेटी की मौत पर जलियां निवासी पिता ने नीमच एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन में की जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा

विडियो

[ View All ]