WhatsApp वैसे तो अजकल हर शख्स के फोन में मिल जाता है। इस ऐप में जो फीचर्स दिए गए हैं वो काफी काम के हैं लेकिन कई बार इस ऐप की वजह से आपको दिक्कतों का सामना करना करना पड़ सकता है। WhatsApp यूज करने में आसान है लेकिन इसे यूज करते वक्त कुछ ऐसी बाते हैं जो आपको ध्यान रखना जरूरी है, अगर आपने गलती की तो यह आपकी काफी महंगी पड़ जाएगी। दरअसल, इन दिनों अक्सर होने वाले दुरुपयोग के बाद केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों की नजर हमेशा WhatsApp पर रहती है। ऐसे में व्हाट्सएप पर की गई गलतियां भारी पड़ सकती हैं। संभावना तो यह भी है कि आपको जेल तक जाना पड़ जाए। मोबाइल मैसेजिंग ऐप हर यूजर का मेटाडेटा सेव करती है जिसे इसकी मालिकाना हक वाली कंपनी Facebook को किसी भी जांच एजेंसी द्वारा मांगे जाने पर शेयर करना पड़ता है। हम आज आपको ऐसी ही 10 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। 1. सबसे पहली बात तो आप अपने WhatsApp अकाउट का रिव्यू करें और देखें कि इसमें कहीं ऐसे लोग तो नहीं है जिन्हें आप नहीं जानते या जिनकी आपको जरूरत नहीं है। अगर ऐसा हो तो उन लोगों को तुरंत हटा दें। 2. प्रोफाइल फोटो काफी कुछ कहती है लेकिन फिर भी इस बात का ध्यान रखे कि इसमें आपके बारे में कम से कम जानकारी मिले। मसलन, अपने परिवार व अन्य लोगों के साथ फोटो यूज करने से पहले थोड़ा सोच लें। 3. WhatsApp अपने यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन की सुविधा देता है और कोशिश करें कि आप इसे एक्टिवेट रखें। यह टू स्टेप वेरिफिकेशन प्रोसेस किसी को भी आपका अकाउंट इतनी आसानी से हैक नहीं करने देता। 4 अपने स्टेटस में अगर आपको भी अपने घर और पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करने का शौक है तो सावधान, कोशिश करें कि अपना स्टेटस अपने व्हाट्एस अकाउंट में मौजूद हर किसी को ना मिले। 5 किसी को भी अपना नंबर किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ने ना दें। अगर आप किसी ग्रुप में शामिल कर लिए गए हैं जिसे आप नहीं जानते तो आप खुद इस ग्रुप से बाहर आ सकते हैं। साथ ही आप अपने अकाउंट में जाकर सेटिंग कर सकते हैं कि कौन आपको ग्रुप में जोड़ सकता है और कौन नहीं। 6. कोशिश करें कि व्हाट्सएप पर आने वाली हर तस्वीर और वीडियो आपकी गैलरी में सेव ना हो, इसके लिए अकाउंट की सेटिंग में जाकर मीडिया सेविंग ऑप्शन सेट कर सकते हैं। 7. अपने WhatsApp की चैट का गूगल ड्राइव या iCloud में ऑटो बैकअप करने वाला ऑप्शन बंद कर दें। जरूरत हो तो कुछ चुनिंदा चैट्स आप अलग से सेव कर सकते हैं। 8. हिडन कैमरे से फिल्माई गई अश्लील क्लिप्स या फिर अश्लील कंटेंट शेयर करना भी जेल जाने का कारण बन सकता है। 9. अगर आप किसी WhatsApp Group के एडमिन हैं तो हमेशा सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि ग्रुप में कुछ भी आपत्तिजनक या अपवाह पोस्ट होने पर आप को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। इसलिए ग्रुप में शेयर होने वाले कंटेंट का ध्यान रखें। 10. व्हाट्सएप पर फर्जी या झूठी खबरें शेयर करना भी आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। यह अपराध है और जेल की हवा खिला सकता है।
WhatsApp पर गलती से भी ना करें ये 10 गलतियां, नहीं तो पड़ेंगी बहुत महंगी , WhatsApp पर आप जो ये गलतियां कर रहे हैं उन्हें तुरंत बंद कर दें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है।
