रतनगढ- वर्तमान में चल रही गंभीर जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस के संक्रमण की भयावहता को देखते हुए जावद क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने आज रतनगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर वहां पर मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस अवसर पर विधायक सकलेचा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी कक्षों में पहुंचकर वहां की व्यवस्था देखी एवं मैटरनिटी वार्ड की व्यवस्था के बारे में भी पूरी जानकारी ली इसके साथ ही स्टाफ को सभी बेड के चादर बदलने एवं साफ- सफाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ चिकित्सक हर्षित अग्रवाल के द्वारा विधायक सकलेचा को रतनगढ़ के कन्या छात्रावास में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्पेशल रूप से बनाए गए 40 बेड के आईसोलेशन वार्ड की जानकारी दी एवं विदेशों सहित अन्य शहरों से आए लोगों की गई जांच व स्क्रीनिंग के साथ ही उनको घर पर रहने के दौरान आवश्यक एहतियात बरतने के लिये दिये गये दिशा निर्देशों की भी जानकारी दी साथ ही स्वास्थ्य केंद्र पर संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए मौजूद चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स के लिए बहुत जरुरी पी.पी.ई.किट (पर्सनल प्रोटेक्टिव एक्यूपमेंट) की जरुरत की मांग की जिस पर विधायक सकलेचा के द्वारा तुरंत चिकित्सक अग्रवाल को निर्देशित किया कि अगर नीमच में हो तो वहा से मंगवाले नहीं तो आप दिये गए विधायक निधि के फंड में से तुरंत क्रय कर लीजिए स्वास्थ्य केंद्र पर अगर और भी किसी प्रकार की अन्य कोई भी सामग्री मरीजों के लिए आवश्यक हो तो तुरंत मंगवा लिजिए और भी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप तुरंत मुझे अवगत करावे। सकलेचा ने इस अवसर पर मौजूद रतनगढ़ के नवागत थाना प्रभारी संदीपसिंह तौमर से भी सुरक्षा एवं नगर में लॉक डाउन के बाद की स्थिति की जानकारी लेकर महत्वपूर्ण सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर जावद भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन गोखरू, एडवोकेट सोहनलाल शर्मा, एएसआई दशरथसिह चौहान भी मौजूद थे।
निर्मल मूंदडा रतनगढ: विधायक सकलेचा ने किया रतनगढ मे प्रा.स्वा. केंद्र का निरीक्षण आईसोलेशन वार्ड सहित अन्य सुविधाओं की भी ली जानकारी
