कटनी जिले केउमारियापान थानामें शांति सभा की बैठक की गई कटनी पुलिस अधीक्षक एसडीओपी के निर्देशानुसार तहसीलदार अजय मिश्रा थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने गणमान्य नागरिको से कहा 'कि होली का त्यैहार बुराई सेअच्छाई का प्रतीक है इसलिए इस त्यौहार को हर्ष से शांतिपूर्वक मनाया जाए
बैठक में चर्चा का विषय रहा पान उमरिया का ट्रैफिकजाम व्यापारियों से यह आग्रह किया गया रास्ते भारी वाहन न खडे करें दे इसमें सहयोग करें ताकि रोड जाम की स्थिति न बने उपस्थित नागरिक मास्टर शिवकुमार चौरसिया मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया राजेश व्यवहार जितेंद्र अरोरा बसंत चौरसिया पारस पटेल संदीप सोनी प्रकाश असाटी वशस्वरूप चौरसिया ललित गौतम जनपद सदस्य शैलेंद्र पोराणिक ग्राम पंचायत सरपंच अटल ब्योहार जगमोहन मिश्रा सुशील मिश्रा सतीश चौरसिया राजेंद्र चौरसिया के के चौरसिया अंकित झारिया राकेश यादव उपस्थित रहे