Follow Us

  • Home
  • /
  • सामाजिक
  • /
  • कटनी से अभिलाषा तिवारी की रिपोर्ट @वित्तीय अनियमितताओं पर पीएमश्री हाई स्कूल गोपालपुर के प्राचार्य निलंबित।

कटनी से अभिलाषा तिवारी की रिपोर्ट @वित्तीय अनियमितताओं पर पीएमश्री हाई स्कूल गोपालपुर के प्राचार्य निलंबित।

 

????कलेक्‍टर श्री यादव के प्रस्ताव पर संयुक्‍त संचालक लोक शिक्षण ने की कार्यवाही

????कटनी - लोक शिक्षण जबलपुर संभाग के संयुक्‍त संचालक अरूण कुमार इंगले ने विकासखंड ढीमरखेडा के गोपालपुर स्थित पीएमश्री हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री गणेश यादव को गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के कारण निलंबित कर दिया है। निलंबन की यह कार्यवाही कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा प्रस्तावित अनुशासनात्‍मक कार्यवाही के बाद की गई है।

     गोपालपुर के निवासियों द्वारा प्रस्तुत शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्‍ताव के बाद अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ढीमरखेडा ने संयुक्त जांचदल से जांच करवाकर जांच प्रतिवेदन कलेक्टर श्री यादव को प्रस्तुत किया था। प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में उल्लेखित किया गया है कि विभिन्न मदों के अंतर्गत प्रभारी प्राचार्य द्वारा उपयोग की गई राशि के देयक बिना टिन नंबर के लगाये गये है, स्काउट मद में छात्रों के संख्यामान के आधार पर खाते में शुल्क जमा नही की गई तथा उपयोंग किये गये देयक अपूर्ण स्थिति में पाये गये। परीक्षा मद के अंतर्गत कक्षा नवमी एवं कक्षा दसवी की नामांकन एवं परीक्षा फीस जो पोर्टल में जमा की गई है, उसके बिल व्हाउचर निर्धारित प्रारूप में नहीं पाये गये।

     इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रभारी प्राचार्य श्री यादव के द्वारा विभिन्न मदों के अंतर्गत व्यय की गई राशि के देयक बिना टिन नंबर के अपूर्ण स्थिति में पाये गये। खेलकूद की राशि 24 हजार 695 परीक्षा मद में जमा कर खर्च की गई है, जिसका व्हाउचर प्राप्त नही हुआ।

     वहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 की विभिन्न मदों की कैशबुक में प्रभारी प्राचार्य श्री यादव के सील हस्ताक्षार नहीं पाये गये। कैशबुक में गलत एंट्री पायी गई। ब्हाउचर बुक में विज्ञान सामग्री कय ना करके अन्य सामग्री कय की गई है। बोर्ड परीक्षा शुल्क एमपी ऑनलाईन के माध्यम से जमा की गई, जिनका बिल निर्धारित प्रारूप में नही पाया गया। कक्षा नवमी की वार्षिक एवं कक्षा दसवी की प्रीबोर्ड परीक्षा हेतु भेजी गई। शुल्क का व्हाउचर निर्धारित प्रारूप में नही पाया गया। विभिन्न मदों में उपयोग किये गये देयक बिना टिन नंबर के उपयोग किये गये है तथा किसी भी देयक में पास फॉर पेमेन्ट नही किया गया। प्राचार्य पी.एम.श्री. हाई स्कूल गोपालपुर खाता क्रमांक 3134710972 सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 23 मार्च 2022 से 27 मार्च 2022 तक शासन के द्वारा राशि 4 लाख 39 हजार 216 रूपये प्राचार्य के खाते में जमा किये गये। जिसमें से राशि 4 लाख 37 हजार 189 रूपये की निकासी तत्कालीन प्राचार्य के द्वारा की गई है। जिसकी कैशबुक एवं बिल व्हाउचर उपलब्ध नहीं कराये गये ।

     इसके अलावा तत्‍कालीन प्रभारी प्राचार्य के द्वारा 24 अप्रैल 2025 को कथन पत्र प्रस्तुत किया गया कि अटल लैब एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य हेतु 20 लाख रूपये व्यय हो चुके है। परंतु, कितनी राशि प्राप्त हुई और कितनी राशि व्यय हुई इसके अभिलेख प्रस्तुत नहीं किये गये।

     जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्‍टर श्री यादव द्वारा अनुशासनात्‍मक कार्यवाही के प्रस्‍ताव पर लोक शिक्षण जबलपुर संभाग के संयुक्‍त संचालक श्री इंगले ने प्रभारी प्राचार्य श्री यादव उक्त कृत्य गंभीर वित्तीय अनियमित्ता एवं कदाचरण की श्रेणी में पाये जाने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 उप नियम-9 (क) के अतर्गत श्री यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रीठी जिला कटनी नियत कर दिया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

मालवांचल

[ View All ]

जिले में अब तक औसत 939 मि.मी. वर्षा दर्ज

खेत में से ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर सरिये से मारपीट करने वाले तीन आरोपीगण को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास।

नीमच जिले के जमुनिया खुर्द, गिरदौड़ा, रेवली देवली, जवासा और सावन में विधिक सहायता शिविर आयोजित किए गए , लगाये 350 से अधिक पौधे ।

प्रशासन द्वारा नीमच जिले में  शासकीय जमीनों के संरक्षण अभियान द्वारा ग्राम कुंतली मे 3 करोड़ रुपए मूल्य की 29 हेक्टेयर जमीन से हटाया अतिक्रमण

जिले में खरीफ के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है , कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया जैतपुरा में उर्वरक गोदाम सह नगद विक्रय केंद्र का निरीक्षण

राजस्व के दल ने ग्राम विशन्या में शमशान भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया

विवाहित बेटी की मौत पर जलियां निवासी पिता ने नीमच एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन में की जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा

विडियो

[ View All ]