भाटखेड़ी डॉ बबलू चौधरी ग्राम पंचायत भाटखेड़ी में आज ग्राम के युवाओं ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान का बेरहमी से लात घूंसे से चिथड़े बिखेरे व पुतला जलाया व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से ग्राम गूंज उठा पुतला दहन से पहले ग्रामीणों ने शहीद हुए सभी जवानों की मोक्ष प्राप्ति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर श्रधांजलि दी तत्पश्चात सभी ने कैंडल मार्च निकाला व भाटखेड़ी रावले के सामने चौराहे पर सभी ने कैंडल जलाए व वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
ग्राम पंचायत भाटखेड़ी में आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान का पुतला जलाया व कैंडल मार्च निकाला
