हरीश जटिया की रिपोर्ट@ प्रतापगढ़ उपखंड क्षेत्र के झांसड़ी ग्राम पंचायत के अंतर्गत संचई गांव में अलसुबह जब ग्रामीण पीने के पानी लेने के लिए पानी की टंकी के नजदीक पहुंचे तो पानी की टंकी अचानक ब्लाट हो गई जो पुरी तरह तश नश हो चुकी थी जिससे बाल-बाल बचे पानी भरने पहुंचे ग्रामीण महिला पुरुष जानकारी के अनुसार देवी लाल मीणा ने बताया कि अल सुबह पानी भरने गांव के लोग पानी की टंकी के नजदीक पहुंचे ही थे की टंकी फूट कर तबाह हो गई थी जिससे वहां पर पानी भरने वाले लोगों को चोट लगने से बाल बाल बचे बड़ा हादसा होते टला इस बारे में ग्रामीणों ने जब पंचायत प्रशासन को अवगत कराया पर पंचायत प्रशासन की ओर से कोई भी सचिव सरपंच पटवारी गिरदावरी आदि मौके पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला ग्रामीणों ने बताया कि जब पंचायत प्रशासन मौखिक रूप से टेलीविजन के माध्यम से अवगत कराया उसके तत्पश्चात भी पंचायत से कोई भी कर्मचारी सचई गांव में पानी की टंकी फूट जाने के बावजूद भी देखने को नहीं पहुंचे जिससे ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए नव ज्योति को जानकारी देते हुए कांग्रेस सह सचिव अशोक कुमावत ने बताया कि पानी की टंकी फूटने की जानकारी सरपंच सचिव को टेलीफोन के माध्यम से अवगत कराया फिर भी कोई सुनने को नहीं तैयार जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश नहीं सरपंच दावेदार देवी लाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में पाइप लाइन काफी समय से खराब पड़ी हुई हैं उसकी खबर भी पंचायत को काफी बार अवगत कराया पर कोई देखने को नहीं आया जिससे ग्रामीणों में दिनोंदिन आक्रोश देखने को मिल रहा है दूसरी और पानी की टंकी गांव में एक माध्यम सहारा था पानी ग्रामीणों के लिए जैसे ही गर्म गर्मी के दिन नजदीक आ रहे हैं पानी की उचित व्यवस्था एकमात्र गांव की पानी की टंकी बनी हुई थी वह भी और सुबह टूट कर तहस-नहस हो गई इसकी जानकारी पंचायत प्रशासन को दी पर पंचायत की तरफ से कोई भी कर्मचारी उक्त मौके पर नहीं पहुंचा बड़ी घटना होने से टली फिर भी पंचायत के कर्मचारी सरपंच सचिव आदि नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश प्रतापगढ़ झांसड़ी संचई गांव में अलसुबह टूटी पानी की टंकी बड़ा हादसा टला
अचानक पानी की टंकी ब्लास्ट से बाल बाल ग्रामीण
