हरीश जटिया की रिपोर्ट (9950107342)@ प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल सहाब के द्वारा चलाए जा रहे अवैध यारों की धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 26.2. 2019. को थानाधिकारी गोपाल लाल चंदेल के नेतृत्व में पारस कुमार शर्मा कानि खेमचंद कानि मुकेश कुमार कानि प्रभुलाल कानि प्रकाश की एक टीम तैयार कर टीम को आवश्यक निर्दश देखर रवाना थाना सर्किल किया टीम को सुचना मिली की धरियावाद नाके पर एक व्यक्ति खडा है जिसके हल्की ढाडी होकर सफेद शर्ट पहने हुए है व संदिग्ध अवस्था में धुम रहा है और अपने आप को छुपा रहा है सुचना पर उक्त टीम रवाना हो धरियावाद नाका पंहुची मुताबिक सुचना व हुलिये का व्यक्ती नजर आया जिसके पास पहुंचे तो वो जाप्ता पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे टीम ने पकड कर नाम पता तो पुछा तो उसने अपना नाम मुकेश पिता भगवानलाल जटिया निवासी देवाखेडा थाना भादसौडा जिला चितोडगढ़ की तलाशी ली गई जिसके कब्जे से 1 पिस्टल मिली मुकेश को पिस्टल का कोई अनुज्ञापत्र होने बाबत पुछा तो नही होना बताया पिस्टल अवैध होने से जप्त की जाकर अभियुक्त मुकेश धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया हथियार कहां से लाने के संबंध में पूछताछ जारी है श्रीमान आईजीपी साहब रैज उदयपुर श्री प्रफुल्ल कुमार के एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय प्रतापगढ़ से अनिल बेनीवाल द्वारा चलाए जा रहे अवैध हथियारों की धरपकड़ व रोकथाम हेतु अभियान में दिनांक 10.2.2019 से आज दिनांक 26.2.2019 तक 06 अवैध पिस्टल.01 देशी कटटा एवं 12 जिंदा कारतूस जप्त किये जा चुके है। रिपोर्ट हरीश जटिया (9950107342) द्वारा दी गयी।
प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही। अवैध हथियार पिस्टल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
