दुर्गाशंकर भट्ट जीरन @ जीरन प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह जीरन पुलिस द्वारा जीरन चीताखेड़ा मार्ग पर रेत का परिवहन करते हुए दो डंपर को पकड़ा वह पूछताछ के दौरान वैद्य कागज नहीं होने पर पुलिस थाना लाया गया उचित कार्रवाई हेतु खनिज विभाग को अवगत करवाया गया जिस पर खनिज विभाग अधिकारी ने आकर पंचनामा बनाकर दोनों को थाना जीरन में खड़े करवाएं जीरन चीताखेड़ा प्रतिबन्धित मार्ग पर काफी समय से भारी परिवहनसे हो रहे सड़को के नुकसान व अवैध रेत के डंपर निकलने की काफी शिकायतों के मद्देनजर रखते हुए जीरन थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी मेडम के नेतृत्व में fst टीम द्वारा कार्यवाही की गई।
जीरन में रेत का परिवहन करते 2 डंपर पर पकड़े
