नीमच। स्वंय को मृतक बताने के आरोप में आरोपित तस्करी करने वाला कुख्यात तस्कर घनश्याम धाकड पिता मांगीलाल धाकड निवासी ग्राम मोतीपुरा थाना छोटीसादड़ी राजस्थान को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कि तस्करी करतें गिरफ्तार किया जाकर 05 क्विंटल 40 किलों अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 05 लाख 40 हजार रूपयें एंव 01 लोडिंग पिकअप वाहन नम्बर आर जे 09 जीबी 6567 किमती 07 लाख कुल 12 लाख 40 हजार का मश्रुका जप्त किया गया।आरोपी घनश्याम धाकड द्वारा वाहन चैंकिग के दौरान पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर बरूखेड़ा तरफ लोडिंग पिकअप वाहन को भगाकर ले गया पुलिस द्वारा पिछा करने के दौरान पिकअप वाहन विद्यूत पोल से टकराने पर विद्यूत पोल क्षतिग्रस्त कर पिकअप वाहन से कुदकर भागने लगा। जिसे बरूखेड़ा ग्रामवासियों की सहायता से गिरफ्तार किया गया। आरोपी घनश्याम धाकड द्वारा वाहन चैंकग के दौरान पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर भागने के प्रयास में वाहन चैंकग में लगे प्रआर गोपाल सोनी को भी चोट पहुॅचाई गई। आरोपी घनश्याम धाकड द्वारा पिकअप वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेटे लगा रखी थी व इिंजन नम्बर व चैसिस नम्बर भी घीस रखे है एंव गाडी के अन्दर आर जे 24 जीबी 3127 कि 02 प्लेटे और रखी हुई थी इस ंपर से आरोपी के विरूद्व विवेचना के दौरान और धाराओ का ईजाफा किया जावेगा । थाना प्रभारी नीमच सिटी एन.एस. ठाकुर के नेतृत्व में कार्यवाही करतें हुए थाना नीमच सिटी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.06.19 को मालखेडा फण्टा फोरलाईन हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान कार्यवाही करतें हुए पिकअप वाहन नम्बर आर जे 09 जीबी 6567 के चालक द्वारा पुलिस कि नाकाबंदी तोडते हुए शासकिय कार्य में बाधा पहुचातें हुए चैंकग में फोर्स मे लगें प्रआर 186 गोपाल सोनी को चोट पहुचातें हुए फोरलाईन के रास्ते बरूखेडा की तरफ भागा, जिसे वाहन चैंकिग मे लगे फोर्स के द्वारा शासकिय वाहन सें पीछा करके ग्राम बरूखेडा में विद्यूत पोल सें पिकअप टकरा दी व विद्यूत पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया व पिकअप सें भागने लगा जिसे बरूखेडा ग्रामवासियो के सहयोग से पंचायत भवन के सामने उक्त पिकअप वाहन के चालक घनश्याम पिता मांगीलाल धाकड उम्र 43 साल नि ग्राम मोतीपुरा थाना छोटी सादडी जिला प्रतापगढ राजस्थान को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से 05 क्विंटल 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया जाकर आरोपी घनश्याम धाकड के विरूद्व थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रमांक 290/19 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट 353, 332 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। आरोपी घनश्याम धाकड़ से डोडाचुरा स्त्रोतों के संबंध में पुछताछ जारी होकर प्रकरण में विवेचना जारी है। आरोपी घनश्याम धाकड़ कुख्यात अर्न्तराज्जीय तस्कर होकर उसपर पुर्व में भी अवैध मादक पदार्थ तस्करी के अपराध राजस्थान एंव म.प्र के कई थानो में पंजीबद्व है। आरोपी घनश्याम धाकड द्वारा पूर्व में फरार रहतें हुए स्वंय कों एक्सीडेण्ट में मृत बताकर अपनें विरूद्व चल रहें आपराधिक प्रकरणो को खत्म करनें का षडयंत्र रचा था। सराहानीय भूमिका :- उक्त कार्यवाही मे सउनि आर एस सिसौदिया, प्रआर गोपाल सोनी, प्रआर नीरज प्रधान, आर अजीत कुमावत, आर माधव हाडा, आर चालक मनीष गोस्वामी की सराहनीय भूमिका रही।
स्वंय को मृत बताकर तस्करी करने वाला कुख्यात तस्कर घनश्याम धाकड़ मालखेड़ा फंटे पर हाईवे चैंकंग के दौरान 05 क्विंटल 40 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा की लोडिंग वाहन पिकअप में तस्करी करते गिरफ्तार
