नीमच धनेरिया के समीप रेल की पटरी पर अज्ञात युवक की मिली लाश सुबह समीप के खेत वासियों ने जानकारी पुलिस को दी कि अज्ञात युवक की लाश पटरी पर बड़ी है बघाना थाना क्षेत्र का मामला पुलिस मौके पर पहुंची युवक करीबन .30 वर्षीय दिखाई दे रहा है उसके हाथ पर राधेश्याम मीणा खुदा हुआ है ग्रीन चेक्स का शर्ट पहने हुए हैं काले रंग की पैंट पहने हुए हैं पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुटी
नीमच धनेरिया के समीप रेल की पटरी पर अज्ञात युवक की मिली लाश।
