नीमच 24 जुलाई । लायंस क्लब नीमच सेन्ट्रल द्वारा गजेन्द्र कविता वर्मा के सहयोग से 26 जुलाई से 4 अगस्त तय प्रतिदिन सुबह 8 से 12 तथा सांय 3 से 7 बजे तक गांधी वाटिका के सामने दिवाकर भवन दस दिवसीय में प्रकृतिक सुजोक एवं आर्युवेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित होगा । क्लब अध्यक्ष संजय गर्ग ने बताया कि शिविर में डाॅ गुलाब राम, डाॅ खेतपाल आलडिया डाॅ. सुभाष परिहार, दीपक आलडिया द्वारा एक्युप्रेशर सुजोक थैरेपी, वेक्युम थैरेपी योग साधना व विदेशी मशीन द्वारा ईलाज किया जायेगा । शिविर में स्लिपडिस्क्, सरवाईकल, माइग्रेन, एडी में ददर्म, बीपी, सांस की तकलीफ, मोटापा, घुटनों में दर्द, हाथों में कम्पन, कब्ज, गैस आदि विभिन्न बीमारियों का उपचार किया जायेगा ।
लायंस क्लब नीमच सेन्ट्रल द्वारा सुजोक व एक्युप्रेशर चिकित्सा शिविर 26 से।
