जीरन @ आज सुबह जीरन थाना अंतर्गत पालसोडा गाँव के पास देवीपुरा रोड पर रेतम नदी के किनारे एक अज्ञात लाश मिली जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा जीरन पुलिस जो दी गई। व सोशल मीडिया पर लाश मिलने की खबर को वायरल कर दया गया। जिससे मृतक समीपस्थ कजली खेड़ा थाना राठाजना का होना पता चला। अभी तक संदेह था कि उक्त व्यक्ति राजस्थान का है। राजिस्थान पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने लापता आदमी के परिजनों को खबर की जिसकी लापता की सूचना राजिस्थान पुलिस को थी। जिससे मृतक बाबूलाल पिता भागीरथ जी मीणा उम्र 35 निवासी कजलीखेड़ा थाना रठाजना (राजस्थान )जो कि 5 दिन से लापता था। अज्ञात शव की पहचान हुई। उनके परिजनों ने बताया कि ये काजलीखेड़ा के पास से नदी में बह गए थे। रेतम नदी के किनारे मिली लाश की सुचना जीरन पुलिस को दी गई। जीरन पुलिस मौके पर पहुंची। और राजस्थान पुलिस को खबर दी व राजिस्थान रठाजना थाना के थानाप्रभारी मोहनसिंह चन्द्रावत मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुचे व परिजनों द्वारा शिनाख्त करने के बाद लाश का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु हॉस्पिटल ले गये।
राजिस्थान से बहकर शव मध्यप्रदेश में आया , नीमच की रेतम नदी ने ली युवक की जान।
