नंदवाना न्युज बरथुन@ देवनारायण जन्मोत्सव पव पर सुबह से ही देवनारायण मंदिर पर हवन अभिषेक किया गया व डीजे व ढोल की थाप पर भगवान देवनारायण का जुलुस पुरे गाम मे निराली गया ।देवनारायण मंदिर के पुजारी फत्तेलाल धनगर ने बताया की इस अवसर पर समस्त गामवासिय का सहयोग रहा।व अंक मे देवनारायण मंदिर पर आप की कर पृसाद वितरण किया गया।
बरथुन मे देवनारायण जन्मोत्सव पर्व बडे ही उत्सव पूर्वक मनाया गया।
