प्रदीप जैन!@ सिंगोली- नगर के शिक्षण संस्थान सरस्वती शिशु मंदिर के तीन प्रतिभावान छात्रों का चयन भारत सरकार की विज्ञान मंथन यात्रा हेतु हुआ है । इस आशय की जानकारी देते हुए विधालय के प्राचार्य रामलाल सांगीतला ने बताया कि इस वर्ष की विज्ञान मंथन यात्रा हेतु हमारे विधालय के कक्षा 10से गौतम तिवारी अहमदाबाद कक्षा 11से ॠषभ सुराण तथा हेमराज का चंडीगढ़ के लिए चयन हुआ है । सरकार की इस विज्ञान यात्रा से बालक बालिकाओं का मानसिक विकास होता है उन्हें इस यात्रा में सरकार के विज्ञान से जुड़े अनेक संयत्र एवं प्रोजेक्ट दिखाये जाते है । जिससे बच्चों का ज्ञान बढ़ता है सांगीतला ने बच्चों की यात्रा मंगलमय हो तथा इनका भविष्य उज्जवल हो ऐसी कामना करते हैं हुए सभी को बधाई दी है ।
सरस्वती शिशु मंदिर के तीन प्रतिभावान छात्रो का विज्ञान मंथन यात्रा हेतु चयन ।
