निर्मल मूंदड़ा रतनगढ@ रतनगढ़ में माली समाज के आराध्य महात्मा ज्योतिबा फूले की पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय माली समाज एवं ज्योतिबा फुले ब्रिगेड टीम रतनगढ़ के तत्वावधान में माली समाज धर्मशाला छावनीया चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में रतनगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं समाज के वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैयालाल माली,फुले ब्रिगेड के वरिष्ठ सलाहकार हीरालाल माली,बालकिशन माली के विशेष आतिथ्य में महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।आमंत्रित सभी अतिथियों का स्वागत फुले ब्रिगेड के अशोक माली, जिला उपाध्यक्ष किशन माली एवं हरीश माली के द्वारा किया गया इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मूंदड़ा के द्वारा अपने उद्बोधन के दौरान माली समाज के आराध्य महात्मा ज्योतिबा फूले को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा किए गए समाज सेवा एवं जन हितेषी कार्यों को याद किया गया एवं सभी समाजजनों से उनके दिखाए गए पदचिन्हो पर चलने का आव्हान किया किया फलो का वितरण- इस अवसर पर फूले ब्रिगेड टीम रतनगढ़ के हरीश माली (मिस्त्री), किशन माली, श्यामलाल माली, अशोक माली, प्रकाश माली 'पत्रकार', कमलेश माली,अजय माली, सत्यनारायण माली, प्रकाश माली, नैनसुख माली, मुकेश माली, लाभचंद माली, नानूराम माली, राधेश्याम माली, मनोज (मोनू) माली, देवराज माली, संतोष माली, रितेश माली, पिंकेश माली, मनीष माली, मोतीलाल माली के द्वारा स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर जाकर मरीजों को फलफ्रूट वितरण किया गया इसके साथ ही समाज के सभी बंधुओ के द्वारा शासकिय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल मे भी छात्र छात्राओं को फलफ्रूट वितरित किये गए।समस्त कार्यक्रम का संचालन फुले ब्रिगेड जिला उपाध्यक्ष किशन माली मुवादा एवं आभार प्रदर्शन हरीश माली मिस्त्री के द्वारा किया गया।
रतनगढ़ माली समाज ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि प्रा.स्वा.केंद्र एवं कन्या. हा.स्कूल मे किया फलफ्रुट वितरण !
