नीमच कलेक्टर जितेंद्र राजे व जिला पंचायत मुख़्य कार्यपालन अधिकारी भव्या मित्तल जिला शासकीय अस्पताल पहुचे सभी डॉक्टरों से भव्या मित्तल ने कोरोना वायरस के बारे में जानकारी ली और उनको निर्देश भी दिए की किस तरह कोरोना वायरस से सुरक्षा से बचे भव्या मित्तल ने कहा की सरकारी अस्पताल में मरीज के सात एक ही अटेंडेंट रहे व असर मरीज चलने फिरने में समर्थ है तो उसे अकेला रहने दे अस्पताल में भीड़ रहनी चाहिए गोली दवाइयों की खिड़की पर भीड़ कम होने दे मरीजो के पास कम से कम भीड़ होनी चाहिए व डॉक्टरों को कई प्रकार के कोरोना वायरस से बचने के जानकारी ली व उनको निर्देश भी दिए भव्या मित्तल ने नेहरू युवा केन्द्र की टीम को भी कोरोना वायरस के बारे में बताया और उन्हें किस तरह कार्य करना है वायरस से बचना है और उन्हें किस तरह काम करना है बताया की मरीजो से किस तरह बात करनी है उनको कोरोना वायरस के बारे में किस तरह समजाना है कोरोना वायरस से किस तरह बचना है इसकी जानकारी दी
नीमच कलेक्टर जितेंद्र राजे व जिला पंचायत मुख़्य कार्यपालन अधिकारी भव्या मित्तल ने सभी डॉक्टरों से कोरोना के संदर्भ में ली जानकारी
