नीमच। देर शाम सावन पहुचें भाजपा प्रत्यासी दिलीप सिंह परिहार का ग्राम सावन व सावरकुंड के निवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया ।सैंकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुषों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई , नगरवासियों द्वारा बिसभुजा माता मंदिर के समीप से जुलूस निकालना आरम्भ किया जो नगर की गली गली द्वार द्वार घुमा व श्री परिहार का निवासियों ने जगह जगह आतिशबाजी के साथ दर्जनों साफे बांधकर व मुह मीठा कर अभिवादन किया एवं भाजपा के प्रति अपना वीश्वास जताया । ``` इस अवसर पर सरपँच मानसिंह गुर्जर, किरण शर्मा, मेहर सिंह जाट, रवि माली, मुकेश शर्मा, किरण शर्मा, विनोद पाटीदार, कुशल शर्मा आदि रहे उपस्तिथ ।```
चप्पा चप्पा भाजपा के गगन भेदी नारो से गुंजा सावन गाँव
