अभिलाषा तिवारी @ कटनी ढीमरखेड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवरी विछिया सरपंच शिव सहाएं माझी के हौसले है बुलंद। जो जनता की सेवा के लिए चुने गए वो ही आज अपने कार्य मे लापरवाही बरत रहे हैं। ग्राम देवरी में सी.सी.रोड का निर्माण कार्य लगभग सात से आठ माह पूर्व किया गया जो की दो स्टेप में किया गया था। सी सी रोड का निर्माण कार्य रामभरोस के घर से रवि बर्मन की ओर बनाई गई। और कार्य भी हो चुका है परन्तु घटिया सामग्री लगाने से रोड 80% क्षतिग्रस्त हो चुका है।ग्राम के ही जयकरण पटेल ने सरपंच की शिकायत में स्पष्ट रूप से लिखा है कि सी सी रोड निर्माण कार्य में भारी लापरवाही वाही वर्ती गई है। रोड निर्माण कार्य में न तो मुहरम का उपयोग किया गया न ही पन्नी,बेलन, का एवं सामग्री घटिया लागाने से रोड क्षतिग्रस्त हो चुका है। इंजीनियर द्वारा आज दिनांक तक भी रोड का मूल्यांकन नहीं किया गया। और राशि निकालकर सरपंच, सचिव ने राशि का बंदरबांट किया है। जबकि शिकायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी के पास दिनांक 27-10-2018 को हुई। बावजूद इसके सरपंच देवरी विछिया की आज दिनांक तक जांच में अमल नही किया गया ओर कोई कार्यवाही नही हुई।
देवरी विछिया गाँव की सड़क की मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने नही ली सुध।
