Follow Us

  • Home
  • /
  • मालवांचल
  • /
  • सत्ता की भूख में उतरे स्तरहीन राजनीति पर

सत्ता की भूख में उतरे स्तरहीन राजनीति पर

कांग्रेस के लालटेन, चिमनी युग से भाजपा ने दूर किया अंधियारा- सखलेचा जावद। सत्ता की भूख में कुछ लोग स्तरहीन राजनीति पर उतर आए हैं। जो लोग अब जाति और समुदाय की बात कर रहे हैं, पिछले 15 वर्षों में उन्हे अपनी बिरादरी की कभी याद नहीं आई। ऐसे दोगले लोगों को हमें सबक सिखाना है।जो केवल समाज के लोगो को भ्रमित कर औछी राजनीति करने का कथित प्रयास कर रहे है जावद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सरकार ने बांध व तालाब बनवा कर सिंचाई का रकबा बढ़ाया है। जिससे किसान भरपूर उत्पादन ले रहे हैं। कांग्रेस शासन में जावद विधानसभा में सिंचाई का रकबा 3600 हेक्टेयर था जिसे हमने बढाकर 8400 हेक्टेयर से अधिक कर दिया है। क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित योजना बांणदा बांध को स्वीकृति दिलाई। जिसका भूमिपूजन भी हो गया है। करीब 52.83 करोड़ रु लागत से बांध बनेगा और 1780 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। यह बात जावद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार एवं विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरूवार को सिंगोली मंडल के ग्राम चल्दू, प्रेमपुरा, कबरिया, रघुनाथपुरा, लालगंज, माताखेड़ा, बोहड़ा, खेड़ा माजावत, तुरकिया, हरिपुरा, टोकरा, मोटियार्डा, जसवंतपुरा, मेघपुरा गौड़, कवंरजी का खेड़ा, धनगांव व थड़ौद में जनसम्पर्क के दौरान बडी संख्या मे उपस्थित ग्रामीणों के बीच अपने उद्बौधन के दौरान कही। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने हमेंशा सामाजिक समरसता और विकास का विजन लेकर काम किया है। मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि क्षेत्र में 15 साल पहले कांग्रेस की सरकार थी। तब तारों में बिजली नहीं आती थी। किसान न खेतों में सिंचाई कर पाते थे न रसोई में महिलाएं काम कर पाती थी और न विद्यार्थी पढ़ाई कर पाते थे। क्षेत्र में चिमनी लालटेन युग कांग्रेस लाई थी। भाजपा सरकार ने अंधेरा दूर किया और अब किसानों को सिंचाई के लिए 10 घंटे रोज तो गांवों में 24 घंटे सरप्लस बिजली मिल रही है।श्री सखलेचा ने कहा कि क्षेत्र में भाजपा सरकार के प्रयासों से सिंचाई का रकबा चार गुना बढ़ा है तो किसान की मेहनत से उत्पादन सात गुना भी बढ़ा है। ऐसे में किसान को उसकी उपज का पूरा मूल्य दिलाने के लिए भावांतर योजना चलाई गई है। यही नहीं किसान को उसकी उपज अधिकतम मूल्य दिलवाने के लिए भाजपा सरकार कृषि कारीडोर बनाएगी। जिससे किसान को उसकी उपज का अधितम लाभकारी मूल्य मिल सकेगा।श्री सखलेचा ने कहा कि जिन लोगों के पास विकास का कोई विजन नहीं है, वे झूठ और अपफवाहों के माध्यम से माहौल खराब करना चाहते हैं। देश व प्रदेश में आजादी के बाद से पांच दशक से ज्यादा समय तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन तब गरीब, मजदूर, किसान के बारे में नहीं सोचा गया। भाजपा सरकार ने जावद क्षेत्र में सौर उर्जा प्लांट, डिजिटल शिक्षा से लेकर गांव मजरों को जोड़ने वाली सड़कों तक भरपूर विकास किए हैं। जो काम शेष रहे गए हैं उन्हे भी पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अशोक सोनी विक्रम,न.प.अध्यक्ष प्रतिनिधि राजकुमार मेहता, मोतीलाल धाकड, मंडल महामंत्री राधेश्याम मेघवंशी, , शांतिलाल धाकड पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष शोभालाल धाकड, सुगनलाल धाकड सरपंच, छीतरमल धाकड पूर्व सरपंच शहनातलाई, रामचंद्र धाकड महुपरा मोलकी, प्यारचंद धाकड कछाला, रंगलाल धाकड पिछडा मोर्चा अध्यक्ष, रमेशचंद धाकड जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, कोशल किशोर व्यास, ओमप्रकाश पाराशर, राजकुमार व्यास, सुनील सोनी, देवीलाल जंगम, लक्ष्मणसिंह, प्रभुलाल धाकड कछाला, बाबूलाल धाकड, पप्पू धाकड, फूसरमल धाकड, सत्यनारायण सुथार झांतला, संजय जैन धनगांव, केशरीमल धाकड धनगांव सहित बडी संख्या मे पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समर्थक एवं आशीर्वाददाता उपस्थित थे।

मालवांचल

[ View All ]

जिले में अब तक औसत 939 मि.मी. वर्षा दर्ज

खेत में से ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर सरिये से मारपीट करने वाले तीन आरोपीगण को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास।

नीमच जिले के जमुनिया खुर्द, गिरदौड़ा, रेवली देवली, जवासा और सावन में विधिक सहायता शिविर आयोजित किए गए , लगाये 350 से अधिक पौधे ।

प्रशासन द्वारा नीमच जिले में  शासकीय जमीनों के संरक्षण अभियान द्वारा ग्राम कुंतली मे 3 करोड़ रुपए मूल्य की 29 हेक्टेयर जमीन से हटाया अतिक्रमण

जिले में खरीफ के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है , कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया जैतपुरा में उर्वरक गोदाम सह नगद विक्रय केंद्र का निरीक्षण

राजस्व के दल ने ग्राम विशन्या में शमशान भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया

विवाहित बेटी की मौत पर जलियां निवासी पिता ने नीमच एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन में की जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा

विडियो

[ View All ]