हरीश जटिया की रिपार्ट(9950107342) प्रतापगढ़ भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गहलोत सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थावरचंद मुख्य अतिथि के रूप में जलोदा जागीर मे आम सभा को संबोधित किया विशिष्ट अतिथि मंदसौर सांसद सुधीर जी गुप्ता चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ के लोकप्रिय सांसद चंद्रप्रकाश जोशी प्रतापगढ़ एंव चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जी जाट जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा छोटीसादड़ी पंचायत समिति के प्रधान महावीर सिंह जी कृष्णावत छोटीसादड़ी तहसील के संयोजक गोवर्धन सिंह हिंगोरिया छोटीसादड़ी उपप्रधान रमेश गोपावत डालचन्द जणवा शान्ति लाल धाकड जिला परिषद् सदस्य नाथु लाल मीणा रहे जलोदा जागीर ग्रामीणों ने अपनी समस्या बतायी और अफीम किसानों ने ज्ञापन दिया अफीम खराब के नाम से इस अवसर पर गांव के ग्रामीण रहे मौजूद बद्री लाल जणवा पुरण जणवा जेपी जणवा छगन धाकड़ शोकिन जणवा श्री लाल कुमावत लक्ष्मी लाल कुमावत कन्हैया लाल वैष्णव विनोद धाकड़ आदी ग्रमीणों ने गहलोत का स्वागत कीया
भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गहलोत का जलोदा जागीर में किया भव्य स्वागत
