महेंद्र सोनी की रिपोर्ट@ शाम 7:00 से गांव में तेज हवाओं ओर बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बारिश की बूंदा-बाजी सुरु हुई, कुछ समय बाद हवा आंधी तूफान ओर गरज बरज के साथ तेज बारिश की बौछारे सुरु होगई.... जिसके चलते आम जन को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली...लेकिन तेज बिजली की कड़कड़ाहट ओर हवा कुछ समय के लिए विचलित कर देने जैसी रही। गांधी सागर डूब में भी तरबूज, खरबूजे की फसल से बीज निकलने वाले खाफी संख्या में मजदुर ओर कृषक बारिश के चलते परेसान हो सकते है.. फिर हर बारिश जारी है...
⛈गांव चचोर में आंधी-तूफान के साथ बारिश ने दी दस्तक गर्मी से राहत
