नीमच । गरीब तथा जिन मासूम बच्चे के ऊपर से माता पिता का साया उठ गया हो ओर ऊन बच्चों को जब तक वो चाहे तब तक पढ़े ऊन का खर्च ऊठाना हिं एक बड़ी मानव सैवा है ऐसा ही काम किया है जीरन निवासी तथा मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के महामंत्री तरूण बाहेती ने किया है । आशा ऊषा के कुछ कार्यकर्ता शासकीय चिकित्सालय नीमच में एक दिवसीय धरने पर बैठे थे, उनकी माँग की समस्या के संबंध में ऊषा आशा संगठन के पदाधिकारियों ने मध्यप्रदेश प्रदेश युवक कांग्रेस के महामंत्री तरूण बाहेती तथा नीमच जिला काग्रेस के प्रवक्ता भगत वर्मा को बुलाया तथा अपनी पिड़ा सुनाई । उषा कार्यकर्ता कि पिछले दीनो एक सड़क दुर्घटना में मोत होने के बाद उसके दो मासूम बच्चो को तथा परिवार कोआर्थिक सहायता मिलै इसलिए धरने पर बैठे थे । उनकी समस्या को सुन कर तरूण बाहेती ने दोनों बच्चों की पढाई का खर्च उठाने का निर्णय लिया, बच्चे दलपत पुरा के रहने वाले हैं । तरूण बाहेती इसके पूर्व 7 गरीब बच्चों का खर्च उठा रहे है, अब 9 बच्चों का पढाई का खर्च उठाएँगे ।
युवक कांग्रेस के नेता तरूण बाहेती कि मानवता, नो बच्चों का पढाई का उठाएँगे खर्च।
