नवीन पाटीदार@ खूबसूरत प्रतिभाशाली और सख्त मिजाज सुश्री भव्या मित्तल जोकि आईएस-2013 में 34 वीं रैंक पर टॉपर रही थी, वे अब मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच बनाया गया है। वे इससे पूर्व इंदौर अपर कलेक्टर रह चुकी है। भव्या मित्तल के बारे में यह बताया जाता है कि उन्होंने 2013 में 34वीं रैंक में आईएएस टॉपर के रूप में लेकर सभी को चैंका दिया था, वे इंदौर से पहले धार और राजगढ़ में भी रह चुकी हैं। वही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच कमलेश भार्गव को उप सचिव मंत्रालय भोपाल तबादला किया गया है बताया जाता है कि धार में रहते हुए पीथमपुर के कॉलोनी सेल में बहुत अच्छा काम किया था और अवैध कॉलोनी वालों का जीना हराम कर दिया था। जाहिर है कि अब नीमच में भी उनके नए तेवर देखने को मिलेंगे। भव्या मित्तल के बारे में यह प्रसिद्ध है कि वे ईमानदार होने के साथ-साथ सख्त मिजाज है और उन्हें अपने काम से बेहद लगाव रहता है।
भव्या मित्तल नीमच में नवीन पदस्त 34 वीं रैंक पर टॉपर भव्या मित्तल अब दिखाएंगी नीमच में अपने तेवर, बनाई गई जिला पंचायत सीईओ।
