Follow Us

  • Home
  • /
  • मालवांचल
  • /
  • रतनगढ़ की विशाल भजन संध्या में देर रात तक कलाकारों ने दी मनमोहक भजनों की प्रस्तुति।

रतनगढ़ की विशाल भजन संध्या में देर रात तक कलाकारों ने दी मनमोहक भजनों की प्रस्तुति।

आज अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, मोडिया महादेव की शाही सवारी का आयोजन। राष्ट्र हित में सदैव निष्ठा रख अग्रिम पंक्ति में खड़े रहो-राजू नागदा। ,/////////// देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा धारा 370 35a की समाप्ति कर जिस प्रकार से देश का मान बढ़ाया है आप भी प्रधानमंत्री जी का के कार्य की तारीफ का स्वागत करें एवं देश हित में कभी भी पीछे ना हटे राष्ट्रहित के लिए सदैव अग्रिम पंक्ति में तन मन धन से खड़े रहने के लिए तत्पर रहें रक्षाबंधन के अवसर पर देशवासियों को जो मोदी जी ने सौगात दी है उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं उक्त आशय के विचार रतनगढ़ नगर परिषद द्वारा आयोजित भगवान श्री लक्ष्मीनारायण के पांच दिवसीय श्रावणी मेले में सोमवार को रात्रि में 9 बजे से आयोजित विशाल भजन संध्या के अवसर पर अतिथि के रूप में व्यक्त किए कार्यक्रम को जिला मंत्री मोहन खींची एवं जनपद सदस्य कन्हैयालाल चारण ने भी संबोधित किया एवं नगर वासियों को रक्षाबंधन पर्व एवं मेले की सफलता एवं नगर परिषद को शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी भजन संध्या में ललित शर्मा मोंटी नटराजन एंड पार्टी दिल्ली एवं ओपेरा स्टार म्यूजिकल ग्रुप रतलाम के द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें देर रात्रि तक चले भजन संध्या के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित मेले में आए श्रद्धालु महिला पुरुष भक्तों ने भजन संध्या का भरपूर लुफ्त उठाया *मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ*- सर्वप्रथम आमंत्रित अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ राजेंद्र नागदा मोड़ी भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीमच, मोहनलाल खींची भाजपा जिला मंत्री नीमच,कन्हैयालाल चारण सदस्य जनपद पंचायत जावद, प्रहलाद राठौर युवा समाजसेवी मोड़ी के द्वारा किया गया आमंत्रित सभी अतिथियों एवं भजन संध्या के ऑर्गेनाइजर पवन बैरागी सहित भजन कलाकारों का नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा,मेला कमेटी अध्यक्ष मनोहरलाल सोनी,नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती संपतबाई सोनी, गोपाल वर्मा, ओमप्रकाश प्रजापत,बनवारीलाल सोनी, माधवदास बैरागी,करणसिंह राजपूत के द्वारा सभी अतिथियों का कुमकुम तिलक एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया *भजन कलाकारों ने दी आकर्षक मनमोहक प्रस्तुतियां*- इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान दिल्ली से आए भजन कलाकारों के द्वारा आकर्षक मनमोहक भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसका बड़ी संख्या में उपस्थित महिला पुरुष भक्तो ने भरपूर आनंद उठाया इस अवसर पर कलाकारों द्वारा मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी शंभूनाथ रे, मीठे रस से भरो री राधा रानी लागे, सांवरिया है सेठ मारो राधा जी सेठानी है, भोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारी, जैसे शानदार भजनों की प्रस्तुति के साथ ही हनुमान जी एवं वानर सेना की झांकी लंका दहन एवं नृत्य, राधा कृष्ण की झांकी, राधाकृष्ण की महारास लीला,कालिका माता एवं भगवान भोलेनाथ का तांडव नृत्य,भोलेनाथ नकी विशेष श्रृंगारित झांकियों का सजीव चित्रण,भोलेनाथ का भभूत नृत्य,भोलेनाथ की शाही सवारी नंदी एवं भोलेनाथ का भक्तों के बीच में पहुंचकर शानदार नृत्य भक्तों के विशेष आकर्षण का केंद्र रहा कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक सजीव झांकियों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर पांडाल परिसर में भक्तिमय माहौल पैदा कर दिया राजस्थान की प्रसिद्ध भवाई नृत्य कलाकार सीमा सोलंकी द्वारा नुकीली कीलों एवं तलवार की धार पर 251 कलश सिर पर रखकर किया गया शानदार नृत्य भक्तों के आकर्षण का विशेष केंद्र रहा *मेले मे कल होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन*-मेले मे कल दिनाकं14 अगस्त बुधवार को मोडिया महादेव की विशाल शोभायात्रा एवं चल समारोह प्रातः 11 बजे से, एवं रात्रि 8:30 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश प्रदेश के ख्याति प्राप्त कवि सत्यनारायण सत्तन (हास्य एवं व्यंग प्रख्यात कवि इंदौर),गौरव चौहान (वीर रस) इटावा उ.प्र.,दिनेश देशी घी (हास्य रस) शाजापुर म.प्र.,सुश्री सुमित्रा सरल (श्रृंगार रस) रतलाम म.प्र.,संपत सुरीला (पैरोडीकार) मोहि राजसमंद (राज.), मनोज गुर्जर (हास्य रस) उदयपुर (राज.)' संदीप जैन (शौर्य, वीर रस) नीमच म.प्र., नवीन सारथी (लाफ्टर शो) सुत्रधार एवं मंच संचालक चित्तौड़गढ़ (राज.) के द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में काव्य पाठ किया जाएगा

मालवांचल

[ View All ]

जिले में अब तक औसत 939 मि.मी. वर्षा दर्ज

खेत में से ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर सरिये से मारपीट करने वाले तीन आरोपीगण को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास।

नीमच जिले के जमुनिया खुर्द, गिरदौड़ा, रेवली देवली, जवासा और सावन में विधिक सहायता शिविर आयोजित किए गए , लगाये 350 से अधिक पौधे ।

प्रशासन द्वारा नीमच जिले में  शासकीय जमीनों के संरक्षण अभियान द्वारा ग्राम कुंतली मे 3 करोड़ रुपए मूल्य की 29 हेक्टेयर जमीन से हटाया अतिक्रमण

जिले में खरीफ के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है , कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया जैतपुरा में उर्वरक गोदाम सह नगद विक्रय केंद्र का निरीक्षण

राजस्व के दल ने ग्राम विशन्या में शमशान भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया

विवाहित बेटी की मौत पर जलियां निवासी पिता ने नीमच एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन में की जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा

विडियो

[ View All ]