गोपाल मेहरा@ 02 आरोपी को अलग अलग प्रकरण मे गिरफतार कर आरोपी के कब्जे वाली दोनो कार इको कार कमांक जी.जे.05 सीजी.5707 में भरे 07 प्लास्टिक के कटटो सें अवैध मादक पदार्थ 01 क्विंटल 40 किलो डोडाचुरा एवं स्विफ्ट कार कमांक आर.जे.14 एन.सी.9384 के 05 बोरो मे भरा 80 किलो-मादक प्रदार्थ डोडाचुरा कुल 02 क्विंटल 20 किलो डोड्युचरा किमती 8 लाख 20 हाजर रुपये का जप्त करने में थाना नीमच सिटी पुलिस को मिली सफलता पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजिव कुमार मिश्र के निर्देशन में एंव नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में थाना नीमच सिटी के थाना प्रभारी नीमच सिटी के नेतृत्व में दो अलग अलग स्थानो पर कार्यवाही करते हुए थाना नीमच सिटी कि टीम ने दिनांक 22.08.19 को मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करतें हुए जैतपुरा फण्टा बायपास फोरलाईन नीमच पर मनासा तरफ से इको कार क्रमांक जी.जे.05 सीजी.5707से 07 प्लास्टिक के क्टटो में 01 क्विंटल 40 किलो डोडाचुरा एवं एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार कमांक आर.जे. 14 एन.सी.9384 वाहन से 05 बोरे में 80 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 2 क्विटल 20 किलो मय वाहन के कुल किमती 8 लाख 20 हजार रूपये का आरोपी रमेश जाट पिता तोगाराम जाट उम्र24 साल नि.भोजासर बायतु बाडमेर राजस्थान एवं कुम्भाराम उर्फ गणपत पिता नरसिहराम जाट उम्र 24 साल नि.ग्राम खेड बायतु जिला बाडमेर राजस्थान के कब्जे से जप्त उकने विरुद्ध थाना नीमच सिटी पर अपराध कमांक 383/19 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट एवं 384/19 धारा 08/15 एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान उक्त आरोपीयों से बारीकी से पुछताछ कि जा रही है। आरोपी के सचना पर अपराध में सम्मिलीतडोडाचरा तस्करो को जो मनासा तरफ से भरवाया गया जो बालोत्रा थाना बायतु जिला बाडमेर राजस्थान तरफ ले जा रहे थे। इस संबध मे अनुसंधान किया जा रहा है।
नीमच सिटी पुलिस को मिली सफलता, 1 क्विंटल 40 किलो डोडा चूरा के साथ आरोपी गिरफ्तार।
