सुरेश नंदवाना@समीपस्थ शास. माध्यमिक विद्यालय बनी में नलखेड़ा से सुरेश पाटीदार का तबादला बनी होने अमृत वर्षा कार्यक्रम रखा गया।एंकर शाला में शिक्षक सुरेश पाटीदार का वरिष्ठ शिक्षक राजमल सराह ने पुष्पमाला पहना कर विद्यालय परिवार की तरफ से स्वागत किया। साथ ही साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि दिनेश पाटीदर ने पंचायत की तरफ से मुख्य अतिथि का साफा श्री फल भेंट कर सम्मान किया। अतिथि श्री पाटीदार ने कहा कि, विद्यालय परिवार ने मेरा अभिनंदन किया ।इसके लिए में आभारी हूँ। बच्चों की शिक्षा में सुधार होगा।मै स्कूल परिवार के सहयोग से शिक्षा में गुणात्मक सुधार का प्रयास करूंगा
बरथुन में शिक्षक के तबादले पर भव्य आयोजन।
