भोपाल के पास बेरसिया तहसील मे एक दलित युवक को दबंगो द्वारा पेट्रोल डालकर हत्या कर दि जिसका कडा़ विरोध प्रदर्शन कर बहुजन संघर्ष दल ने आज दिनांक 23-6-2018 महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा ये रहे उपस्थित प्रदेश सचिव नानुराम मेघवाल मदन लाल परमार जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र चोपड़ा जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्लास ग्रामीण जिला अध्यक्ष समरथ चोरडिया युवा जिला अध्यक्ष रिंकेश मालवीय नीमच विधानसभा प्रभारी प्रहलाद डाबी मनासा विधानसभा प्रभारी दिनेश मेघवाल शहर अध्यक्ष सुरेन्दर सिह जयंत ऩयन जाटव एंव सेंकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी राकेश भारती ने दी
बहुजन संघर्ष दल ने सौंपा ज्ञापन
