सिंगोली - स्थानीय बजरंग व्यायाम शाला परिसर मे प्रतिवर्षानुशार इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी से गणेश स्थापना के दिन से ही दस दिवसीय गणेशोत्सव शुरू हो गया जिसमे प्रति दिन गरबो की धुम मची है । नगर की महिला एवं बालिकाऐ जमकर गरबे खेल रही है । महोत्सव के चौथे दिन गरबा कार्यक्रम मे अथिती के रूप मे विधा भारती के अम्बिकादत्तकुण्डल, बजरंग व्यायाम शाला के संचालक ओंकार लाल शर्मा , मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन, वरिष्ट अभिभाषक कैलाश जोशी, समाज सेवी चम्पा लाल राठौर, चन्द्रप्रकाश सोनी, उपस्थित थे । आयोजन समिति के दिलीप शर्मा, दीपक तिवारी , दीपक शर्मा , महेंद्र सिंह बापू , अजय शर्मा, आदी ने अतिथियों का स्वागत किया । गणेशोत्सव दिन प्रतिदिन जबरदस्त उत्साह के साथ मनाया जा रहा है ।
गणेशोत्सव मे गरबो की धुम महिला एवं बालिकाऐ जमकर कर रही गणेश अराधना ।
