नीमच(निप्र)। आकांक्षा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को इंदिरा में ५ बेटियों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर श्रीमती पूजा राजेन्द्र चौहान, ज्योति रूपेश शर्मा, ललिता राजेश गिरानाआकांक्षा वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा इन्द्रानगर मे किया ५ बेटीयो का सम्मान बेटीयो को उपहार देकर किया व माताओ को पौधे देकर सम्मानित किया । बेटी बचाओ व पर्यावरण संरक्षण के, पुष्पा कन्हैयालाल ,कुसुम गोविंद जी , लक्ष्मी गोलू जी बेटीयो का सामना किया व माताओ को पौधे देकर सम्मानित किया । बेटी बचाओ व पर्यावरण संरक्षण का सन्देश समाज को दिया इस कार्यक्रम मे सूनिता वर्मा, कृष्णा सोलंकी, सीमा पवार, ललिता मंडलोई , व फाउंडेशन के अध्यक्ष ज्योति बैंस , रानी बैंस , निलम अहीर, रश्मि बैंस , सरोज सेन , व फाउंडेशन के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
आकांक्षा वेलफेयर फाउंडेशन ने बेटियों का किया सम्मान
