अपराध है कि थमने का नाम नही लेता। एक तरफ जहां पुलिस बड़ी मुस्तेदी से हर तरफ अपराध पे नकेल कस रहे हैं। वही इसके विपरित आज पानउमरिया ग्राम पंचायत के महनेर मे एक अद्भुत घटना देखने को मिली। कटनी ढीमरखेड़ा थाना पान उमरिया ग्राम पंचायत महनेर में अज्ञात व्यक्ति धार दार चाकू लेकर साम 7बजे गाव में घूम रहा था। गाव के कुछ लड़के उससे पूछा तो सही जबाब नही दिया गाव के लोगो 100 डायल करके संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया।
कटनी से अभिलाशा की रिपोर्ट : धारदार चाकू लेकर गांव वालों में दहशत फैलाने वाले को पुलिस ने पकडा।
