टकरावद;- तेरना सीख रहे युवक की पानी मे डूबने से मोत हो गई अफजलपुर टीआई लालसिंह परमार ने बताया कि ग्राम धमनार में भगत उर्फ भीमाशंकर पिता नानालाल धाकड़ उम्र 18 साल खुद के कुए में तैरना सीख रहा था तभी रस्सी टूटने के कारण कुए में डूबने से मोत हो गई घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने कुए में तीन मोटर लागकर कुए से पानी निकाल कर शव को निकाल धुँधड़का पोस्टमार्डम कर शव परिजन को सोपा जिसका अन्तिम संस्कार किया गया
कुए में डूबने से युवक की मौत तैरना सीख रहा था मृतक
