नवनिर्मित मंगल वाटिका बगीचा मनासा रोड एवं भारतमाता चौराहे के यहां पर नवनिर्मित भगवान श्री पार्श्वनाथ एवं श्री सहस्त्र मकेश्वर महादेव द्वार के साथ गाडोलिया बस्ती में निर्मित सीसी रोड एवं बस स्टैंड पर डिवाइड कार्य जिनकी लागत लगभग 2 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण जिले के प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा जल संसाधन मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री कैलाश विजयवर्गीय भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुधीर जी गुप्ता सांसद श्री सुरेंद्र जी पटवा विधायक भोजपुर एवं पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन अनिरुद्ध मारो मारो विधायक बनासा एवं समरथलाल जी पटवा अध्यक्ष नगर पंचायत कुकड़ेश्वर के आदित्य में 5 जनवरी रविवार को दोपहर 2:00 बजे लोकार्पण किया जाएगा उक्त जानकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल सूर्यवंशी ने दी है
प्रकाश एस जैन : नगर पंचायत परिषद द्वारा 2 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण।
