नीमच 01 फरवरी kbc news@ । अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द गोयल, प्रदेश महामंत्री कुलदीप धारिया एवं प्रदेश प्रभारी श्रीमती अनिता चपरा, प्रदेश अध्यक्ष महिला इकाई श्रीमती संगीता पलोड़ की सहमति से एवं संभाग अध्यक्ष ’श्रीमती स्नेहलता सोगानी की अनुशंसा से प्रदेश महामंत्री श्रीमती बीना माहेश्वरी ने वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती आशा सांभर को संभाग महामंत्री व प्रभारी नीमच जिला महिला इकाई एवं श्रीमती रानी राणा को जिला अध्यक्ष नीमच मनोनीत किया है श्रीमती सांभर एवं श्रीमती राणा की इस महत्वपूर्ण नियुक्ति से नीमच जिले की महिलाशक्ति मैं उत्साह की लहर है संभाग की बहनों ने दोनो को बधाई देते हुए वरिष्ठ पदाधिकारियों के इस कदम को सम्मान योग्य कदम बताया ।
अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन में आशा सांभर संभाग महामंत्री व रानी राणा महिला जिलाध्यक्ष मनोनित
