Follow Us

  • Home
  • /
  • मालवांचल
  • /
  • अफजलपुर पुलिस मन्दसौर को मिली सफलता मोटर सायकल चोर गैंग का किया फर्दाफास चोरी की गई 41 मोटर सायकल किमती 25 लाख की जप्त 09 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

अफजलपुर पुलिस मन्दसौर को मिली सफलता मोटर सायकल चोर गैंग का किया फर्दाफास चोरी की गई 41 मोटर सायकल किमती 25 लाख की जप्त 09 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

विवरण जिला मन्दसौर में मोटर सायकल चोरी के रोकथाम के लिये श्रीमान हितेश चौधरी पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा मोटर सायकल चोरी करने वालो पर कठोर कार्यवाही के लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुये श्री मनकामना प्रसाद अति0पुअ0मन्दसौर , श्री श्री शेरसिह भूरिया अ0अ0पु0 मन्दसौर ग्रामिण अनुभाग एवं निरी एल एस परमार थाना प्रभारी थाना अफजलपुर के निर्देशन में दिनांक 01.02.2020 को थाना अफजलपुऱ क्षेत्रान्तर्गत मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये अफजलपुर पुलिस को चोरी गई 41 मोटर सायकले पकडने मे सफलता प्राप्त हुई है । मुखबिर से सूचना मिली की दो संदिग्ध व्यक्ति बडवन फण्टे तरफ से आ रहे है जिनके पास चोरी की मोटर सायकल है । जिन्हे घेराबंदी कर पकडा व अपराध मे चोरी गई मोटर सायकल जप्त की तथा उनसे बारिकी से हिक्मतअमली से पुछताछ करते उनके द्रारा अलग अलग स्थान मन्दसौर मे कोर्ट परिसर तहसील कार्यालय परिसर शमशान घाटए पशुपतिनाथ मंदिर रेल्वे स्टेशन सर्किट हाऊस से 06 मोटर सायकले तथा आलोट से 01 मोटर सायकल उन्हेल जिला उज्जैन से 01 तथा 01 मोटर सायकल होरी हनुमान राज से तथा एक मोटर सायकल नाहरगढ कस्बे से चुराना बताया तथा चोरी की गई मोटर सायकले 02 दिपाखेडा 01 कुण्डला 01 झावल 02 सीतामऊ मे बेचना तथा 04 गुदीयाना मे विजयए गोपालए धर्मेन्द्र के घर रखी होना बताया जिस पर ग्राम दिपाखेडा मे विक्रम पिता गोपालसिह राजपुत से 01 मोटर सायकल तथा महिपालसिह पिता अर्जुनसिह राजपुत से 01 मोटर सायकलए श्यामलाल पिता भगवानलाल निवासी कुण्डाल से 01 मोटर सायकलए सुनिल पिता राधेश्याम चमार निवासी सीतामऊ से 01 मोटर सायकल ए राजेन्द्र पिता नाथुलाल सुर्यवंशी नि सीतामऊ से 01 मोटर सायकल जप्त की तथा आरोपी गोपाल पिता भुवानीलाल चमार निवासी गुदीयाना से 02 मोटर सायकले तथा आरोपी विजय पिता फकीरचंद नाई के घर से 01 मोटर सायकल तथा फरार आरोपी धर्मेन्द्र पिता राधेश्याम निवासी गुदीयाना के घर से 1 मोटर सायकलए आरोपी इस प्रकरण में आरोपी राजेन्द्र जो की सीतामऊ मे मो0सा0 मेकेनिक का कार्य करता है। उक्त आरोपी द्वारा मो0सा0 चोर द्वारा चुराई गई मो0 सा0 के हिस्सो को अलग - अलग कर अन्य स्थानो पर बेच कर चोरो की मदद करता था। पुछताछ में आरोपी से 01 मो0सा. का चेचिस कटा हुआ पेट्रोल टंकी , सीट एवं अन्य कल पुर्जे जो आरोपी राजेन्द्र द्वारा बेच दिये गये जो ओरापी कारूलाल से ईन्जन सहित अन्य पुर्जे जप्त किये गये एवं अनोखीलाल पिता रामनारायण राठौर तेली निवासी झावल के कब्जे से 01 चोरी की मोटर सायकल जप्त की गई एवं आरोपी के गोदाम की तलाषी लेने पर मोटर साईकलो का जखीरा मिला जिसकी गिनती करने पर कुल 30 नग दो पहिया वाहन मिले जिन के संबंध में पुछताछ करते काई दस्तावेज नही पाये गये। चोरी की शंका के आधार पर धारा 379 भादवि ए102 जा फौ मे जप्त की गई । इस प्रकार कुल 41 दुपहिया वाहन किमत करीब 25 लाख रूपये का मश्रुका जप्त किया गया । गिरफ्तार आरोपी का नाम:- 1. गोपाल पिता भुवानी लाल जी जाति सूर्यवंशी उम्र 24 निवासी गुदियाना मुख्य आरोपी चोर 2. विजय पिता फकीर चन्र्द जाति नाई उम्र 22 वर्ष निवासी गुदियाना मुख्य आरोपी चोर 3. श्याम लाल पिता भगवान लाल जाति सूर्यवंशी उम्र 39 वर्ष पोस्ट एवं गाँव कुडंला पुलिस थाना सीतामऊ खरीददार 4. राजेन्र्द पिता नाथुलाल जी माली उम्र 30 वर्ष निवासी सितामऊ माली मोहल्ला गैराज वाला 5. सुनील पिता राधेश्याम जी जाति सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी सिद्धी विनायक कालोनी सीतामऊ दलाल गाडी बिकवाने वाला 6. कारुलाल पिता बाबूलाल जाति गाडी लौहार उम्र 36 वर्ष निवासी क्यामपुर खरीददार 7. महिपाल सिंह पिता अर्जून सिंह जाति राजपूत उम्र 39 वर्ष निवासी दिपाखेडा पुलिस थाना सितामऊ खरीददार 8. विक्रम सिंह पिता गोपाल सिंह जाति राजपूत उम्र 35वर्ष निवासी दीपाखेडा खरीददार 9. अनोखीलाल पिता रामनारायण जाति तेली उम्र 38 साल निवासी ग्राम झावल खरीददार फरार आरोपी का नाम:- धमेन्द्र पिता राधेश्याम जाति डाँगी निवासी ग्राम गुदियाना मुख्य आरोपी जो फरार है । सराहनीय योगदान उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अफजलपुर निरीक्षक एल एस परमार उपनिरीक्षक मोहन मालवीय उपनिरीक्षक आर एस पंवार उपनिरीक्षक बी के एस चौधरी सहायक उपनिरीक्षक डी एस डामोर प्रधान आरक्षक 637 नरेन्द्र मकवाना प्रधान आरक्षक 475 नानुराम दसौरिया प्रआर 584 जाम सिंह ,आरक्षक 319 किर्ती जाट आरक्षक 394 आशुतोष शुक्ला आरक्षक 818 जितेन्द्र कटारिया आरक्षक 85 सुरेन्द्रसिह आरक्षक 701 मुजीब रहमान आरक्षक 761 मंयक त्यागी सैनिक 96 कमलसिह डाँगी सैनिक 294 नंदलाल हटिला सैनिक 313 बद्रीलाल का सराहनीय योगदान रहा

मालवांचल

[ View All ]

जिले में अब तक औसत 939 मि.मी. वर्षा दर्ज

खेत में से ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर सरिये से मारपीट करने वाले तीन आरोपीगण को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास।

नीमच जिले के जमुनिया खुर्द, गिरदौड़ा, रेवली देवली, जवासा और सावन में विधिक सहायता शिविर आयोजित किए गए , लगाये 350 से अधिक पौधे ।

प्रशासन द्वारा नीमच जिले में  शासकीय जमीनों के संरक्षण अभियान द्वारा ग्राम कुंतली मे 3 करोड़ रुपए मूल्य की 29 हेक्टेयर जमीन से हटाया अतिक्रमण

जिले में खरीफ के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है , कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने किया जैतपुरा में उर्वरक गोदाम सह नगद विक्रय केंद्र का निरीक्षण

राजस्व के दल ने ग्राम विशन्या में शमशान भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया

विवाहित बेटी की मौत पर जलियां निवासी पिता ने नीमच एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समाधान ऑनलाईन में की जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा

विडियो

[ View All ]