आज दिनांक 14 -8-2018 को बहुजन संघर्ष दल के तत्वावधान मे 9-8-2018 को नई दिल्ली मे भारतीय संविधान कि प्रतियां जलाने एंव बाबा साहब आंबेडकर को मनुवादियो द्वारा जाति सुचक गालिया दी जाने पर बहुजन संघर्ष दल ने कडा़ विरोध कर रैली निकालकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा एंव मांग कि संविधान कि प्रतियां जलाने वालो के ऊपर देश द्रोही का मुकदमा लागु कर जल्द से जल्द फांसी कि सजा दि जाय उपस्थित रहे प्रदेश उपाध्यक्ष बंशीलाल पाटीदार प्रदेश महासचिव कमरूद्दीन नियारगर प्रदेश सचिव नानुराम मेघवाल मदन लाल परमार जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र चोपड़ा जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्लास जिला ग्रामीण अध्यक्ष समरथ चोरडिया नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र सिहं जयंत युवा जिला अध्यक्ष रिंकेश मालवीय मनासा विधानसभा प्रभारी दिनेश मेघवाल नीमच विधानसभा प्रभारी प्रहलाद डाबीया सैकडे कार्यकर्ता उपस्थित थे मिडिया प्रभारी राकेश भारती
बहुजन संघर्ष दल ने सौपा ज्ञापन।
