कुकड़ेश्वर प्रकाश एस जैन नगर मैं थोक किराना का व्यापारी सत्यवादी फर्म के नाम से प्रसिद्ध दुकान मालिक कमलेश पिता जगदीश दानगड़ सत्यवादी के घर पर गोदाम सील किया गया एवं सदर बाजार में दुकान की खाद्य सामग्री व जैन मंदिर के पास निवास स्थल व दुकान पर छापा मार कार्यवाही कर मोके से एक्सपायरी डैट़ की करीबन एक लाख बाविस हजार सो रुपये की खाद्य सामग्री दुकान एवं गोदाम में घर के अंदर तलघर के अंदर रखी खाद्य सामग्री चाय की पत्ती रिफाइंड तेल देशी घी डालडा घी चाय प्रति टोस्ट बिस्किट टमाटर सोस सरसो तेल आदि तरह की समस्त खराब खाद्य सामग्री को टेचिग गांउण्ड पर नष्ट की गई इस अवसर पर प्रशासनिक अमले के द्वारा 4 घंटे तक कार्रवाई चली मुख्य रूप से मौजूद खाद्य अधिकारी राजु सोलंकी नगर परिषद के सीएमओ के एल सूर्यवंशी नायब तहसीलदार अर्पित मेहता राजस्व निरीक्षक दिनेश मेहता गिरदावर मेहता पटवारी रघुनंदन राजोरा भरत जेन मोहनलाल मालवीय राजस्व अमला एवं नगर परिषद के सहा राजस्व प्रवीण सेन रमेश मोदी दरोगा उमेश आदिवाल अमला एवं चौकीदार कारुलाल खिची की मौजूदगी में पंचनामा बनाकर कार्रवाई की गई एवम नगर परिषद के टैक्टर व टेम्पो में माल भरवा कर पुरे अमले के समक्ष टेचिग गांउण्ड पर नष्ट करवायी गयी मोके पर पुलिस नगर पत्रकार संघ के पत्रकार व मनासा तहसील दार भी पंहुचे इस अवसर पर सोंलकी ने बताया कि कई दिनों से सुचना मिल रही थी जो मोके पर पंहुच कर आज कार्य वाही की गयी दुकान मालिक का कहना है कि मेंने ये सभी माल नष्ट करने के लिए रखा था बेच नहीं रहा हूँउक्त कार्य वाही जिला कलेक्टर व एस डी एम मनासा के दिशा निर्देश में की गयी
प्रकाश एस.जैन @ एक्सपायरी डैट़ की खाद्य सामग्री बड़ी मात्रा में जप्त कर नष्ट करवायी गयी
